अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में रहने वाले 50 साल के ऑटो रिक्शा चालक मोहम्मद अली राजपूत को पुलिस की एक मामूली टाइपिंग गलती की वजह से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, पुलिस ने उनके बेटे मोहम्मद फैजल की जगह गलती से उन्हें ही तड़ीपार का नोटिस भेज दिया है.
3 महीने से मिल रहे थे नोटिस
मोहम्मद अली राजपूत पिछले तीन महीनों से ऐसे नोटिसों से परेशान हैं. ताजा नोटिस 30 जुलाई को उन्हें मिला जिसमें कहा गया कि अगर वह 4 अगस्त को पुलिस के सामने पेश नहीं हुए तो बिना सुनवाई के ही तड़ीपार का आदेश जारी कर दिया जाएगा और उन्हें शहर छोड़ना पड़ेगा.
राजपूत ने इस मामले में वकील की सलाह लेकर पुलिस से संपर्क किया और बताया कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने बताया, ‘मेरे और मेरे बेटे के नाम मिलते-जुलते हैं. शायद इसी वजह से पुलिस ने गलती से मेरा नाम नोटिस में लिख दिया.’
बेटे पर दर्ज हैं दो आपराधिक मामले
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मोहम्मद अली के 18 वर्षीय बेटे फैजल के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में आरोप दर्ज हैं. पहला मामला पिछले साल का है, जब फैजल नाबालिग था और उस पर मारपीट का आरोप लगा था.
दूसरा मामला हाल ही में चोरी से संबंधित है, जो पुलिस ने दर्ज किया है. हालांकि, इन दोनों मामलों में मोहम्मद अली का नाम कहीं भी शामिल नहीं है और न ही उनके खिलाफ कोई आरोप दर्ज है.
पुलिस ने मानी टाइपिंग एरर गलती
सहायक पुलिस आयुक्त हीरेन्द्र चौधरी ने इस गलती को स्वीकार करते हुए स्पष्ट किया कि यह महज एक टाइपिंग एरर थी. दूसरी ओर, बापूनगर थाने के इंस्पेक्टर एस. जी. खंभला ने कहा, “यह संभव है कि बेटे की अनुपस्थिति में नोटिस उसके पिता को सौंपा गया हो. हम इस पूरे मामले की गहन जांच करेंगे और तथ्यों को स्पष्ट करेंगे.”
Gujarat: अहमदाबाद में पुलिस की लापरवाही, बेकसूर ऑटो ड्राइवर को थमाया तड़ीपार का नोटिस
1