जूनागढ़ के डूंगरपुर क्षेत्र के पातापुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब देर रात एक सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर अचानक शेर आ धमका. रात के सन्नाटे में फैक्ट्री से बाहर एक शख्स निकल रहा था, तभी सामने जंगल का राजा आ गया. दोनों ने एक-दूसरे को देखा और पल भर में डर के मारे अलग-अलग दिशाओं में भाग खड़े हुए. यह पूरा नजारा फैक्ट्री के CCTV कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल वीडियो के मुताबिक, फैक्ट्री का कर्मचारी गेट तक आता है और अचानक रुक जाता है. सामने से शेर को देखकर वह उल्टे पांव भागने लगता है. इसी दौरान शेर भी मुड़कर जंगल की ओर दौड़ता है. यह मंजर कुछ सेकंड का है, लेकिन देखने वालों के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है.
पहले भी फैक्ट्री के पास आते रहे हैं शेर
आधार सीमेंट फैक्ट्री के मालिक सागर कोटेचा के बताया कि यह घटना रात करीब 10 बजे की है. यह इलाका जंगल के नजदीक है. इसलिए देर रात या सुबह-सुबह शेरों का आना कोई नई बात नहीं है.
कई बार CCTV में शेरों की आवाजाही कैद हो चुकी है. लेकिन अब तक उन्होंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. फिर भी, जब सामने जंगल का राजा खड़ा हो, तो डर तो लगना लाजमी है.
स्थानीय लोगों में डर, वन विभाग सतर्क
घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री में काम करने वाले लोग ज्यादा सतर्क हो गए हैं. आसपास के गांवों में भी लोगों में दहशत है. वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है, ताकि वे इलाके में गश्त बढ़ा सकें और शेर की गतिविधियों पर नजर रख सकें.
बता दें इससे पहले भावनगर के तल्ली गांव में एक युवक रील बनाने के लिए शिकार खा रहे शेर के खतरनाक तरीके से करीब पहुंच गया था. जिससे शेर भड़क गया. गनीमत रही कि उसने हमला नहीं किया. युवक का नाम गौतम शियाल है. वन अधिकारियों ने उसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया था.
Gujarat: रात के अंधेरे में शख्स का शेर से हुआ सामना, फिर जो हुआ हैरान कर देगा, देखें Video
1