Gujarat: AAP के गोपाल इटालिया के साथ-साथ BJP के राजेंद्र चावड़ा ने ली विधायक पद की शपथ? फिर कह दी बड़ा बात

by Carbonmedia
()

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र चावड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) के गोपाल इटालिया को बुधवार को गुजरात विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई गई. दोनों ने पिछले महीने हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने उन्हें शपथ दिलाई.
गुजरात में दो सीटों के लिए उपचुनाव 19 जून को हुए थे और नतीजे 23 जून को घोषित किये गये थे. कडी विधानसभा सीट से विजयी हुए चावड़ा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य मंत्री मौजूद थे.
विसावदर से निर्वाचित इटालिया को भी विधानसभा अध्यक्ष ने शपथ दिलाई. इस अवसर पर ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी, प्रदेश महासचिव मनोज सोरठिया तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
शपथ के बाद क्या बोले गोपाल इटालिया?
शपथ ग्रहण के बाद इटालिया ने कहा, “गुजरात विधानसभा को राज्य और देश के महान नेताओं और क्रांतिकारी नेताओं ने सुशोभित किया है. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ऐसे सदन में बैठने का अवसर मिला.”
मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि कडी के लोगों ने अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले चावड़ा को काफी मतों के अंतर से विजयी बनाया है. उन्होंने कहा कि चावड़ा को चुनकर मतदाताओं ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाने वालों को करारा जवाब दिया है.
गोपाल इटालिया ने कीर्ति पटेल को हराया था
बता दें कि गोपाल इटालिया को विसवादार सीट पर 75,942 मत मिले थे और उन्होंने बीजेपी के कीर्ति पटेल को 17,554 मतों से हराया था. उन्हें उपचुनाव में 58,388 वोट मिले. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के नितिन रानपरिया रहे, जिन्हें 5,501 मत मिले थे.
इसके अलावा, कडी विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा को 39,452 के मार्जिन से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार को 99,742 मत मिले और कांग्रेस को 60,290 वोट मिले थे.
उपचुनाव के नतीजे आने के बाद 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 162, कांग्रेस के 12 और ‘आप’ के पांच सदस्य हैं. सदन में समाजवादी पार्टी का एक सदस्य है, जबकि दो निर्दलीय विधायक हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment