गुजरात के मोरबी जिले में राजमार्ग पर दो भारी वाहनों और एक कार की टक्कर में दो नाबालिग छात्रों समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे हरिपर गांव के समीप एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.
पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने बताया कि एक कंटेनर गलत दिशा से सड़क पर आ गया और पलट गया, जिससे एक ट्रक और कार में टक्कर हो गई तथा कार में आग लग गई.
मृतकों में कार में सवार दो छात्र और ट्रक के दो लोग शामिल
उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, एक ट्रक से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई. टक्कर के कारण ट्रक में भी आग लग गई. चार लोगों की जलने से मौत हो गई.’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में कार में सवार दो छात्र और ट्रक में सवार दो लोग शामिल हैं.
अपने गृह नगर जा रहे थे छात्र
राहुल त्रिपाठी ने ने कहा, ‘‘जूनागढ़ के एक बोर्डिंग स्कूल के छात्र कच्छ जिले में अपने गृह नगर जा रहे थे.’’
हादसे में सात अन्य लोग हुए घायल
मोरबी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सात अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बचा लिया तथा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.’’
एक मृतक की नहीं हो पाई है पहचान
मालिया मियाना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में कार में सवार रुद्र गुजरिया (15), जामिन बाबरिया (17) और राजस्थान के बीकानेर निवासी शिवराम नाई शामिल हैं, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकोट ले जाया गया है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- आसाराम को राहत, गुजरात हाई कोर्ट ने अस्थायी जमानत 21 अगस्त तक बढ़ाई
Gujarat Accident: गुजरात के मोरबी में कंटेनर-ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, चार लोगों की जलकर मौत
0