Gujarat By Elections News: गुजरात उपचुनाव को लेकर प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की है.
उन्होंने पीटीआई को दिए बयान में कहा, “बीजेपी 30 साल से सत्ता में है, इस दौरान तो लोहा भी जंग लगकर मिट्टी बन जाता है. लोग बार-बार बीजेपी के पास लौटते हैं क्योंकि उनके पास कोई मजबूत विकल्प नहीं है.” उन्होंने गुजरात की जनता से अपील की कि वे इस बार विकल्प को मौका दें और बदलाव की शुरुआत करें.
हमारी कोई निजी जिंदगी नहीं है- वाघेला
वाघेला ने आगे कहा, “हमने हमेशा जनता के हित में काम किया है, चाहे वह गुजरात हो या दिल्ली. हमारी कोई निजी जिंदगी नहीं है, हम पूरी तरह से जनसेवा के लिए समर्पित हैं. असली लोकतंत्र ‘फॉर द पीपल, बाय द पीपल, ऑफ द पीपल’ है और हम उसी सोच के साथ राजनीति में हैं. अब वक्त आ गया है कि जनता को बीजेपी से बाहर निकलकर नई दिशा में सोचने की जरूरत है.”
गुजरात की राजनीति में कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन आपका ही भाव बढ़ेगा- वाघेला
वाघेला ने कहा, ‘एक बार आप बीजेपी को हरा दीजिए, इससे गुजरात की राजनीति में कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन आपका ही भाव बढ़ेगा.’ उन्होंने कड़ी और विसावदर विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से खास अपील करते हुए कहा, “आपका वोट सिर्फ दो सीटों के लिए नहीं, बल्कि गुजरात की सवा 7 से 8 करोड़ जनता की तकलीफ आपके हाथ में है.”
VIDEO | Gandhinagar: On Gujarat bypolls, Praja Shakti Democratic Party chief and former CM Shankersinh Vaghela says, “BJP has been in power for 30 years. Even iron would have rusted and turned into dust in that period of time. People go back to BJP again and again as they have no… pic.twitter.com/q27781Yhqa
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2025
बता दें कि गुजरात की कड़ी और विसावदर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 19 जून को होंगे और वोटों की गिनती 23 जून को की जाएगी. चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इन सीटों के नतीजे राज्य की राजनीतिक दिशा के संकेतक हो सकते हैं और विपक्षी दलों के लिए नई राह खोल सकते हैं