Gujarat Corona Case: गुजरात में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, मिले 119 नए मरीज, जानें- क्यों घबराने की नहीं है जरूरत?

by Carbonmedia
()

Gujarat Covid-19 Case: गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 119 नए मामले सामने आए, जिससे उपचाराधीन मामलों की संख्या 508 हो गई, जबकि संक्रमण से किसी मौत की सूचना नहीं आई.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 119 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 508 हो गई है. इनमें से 18 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 490 अन्य घर पर पृथकवास में इलाज करा रहे हैं.


मंगलवार को आए थे 108 नए मामले


इससे पहल मंगलवार को गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि राज्य में कोरोना वायरस के 108 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई. विज्ञप्ति में कहा गया था कि ये मामले पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए, जिससे उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 461 हो गई थी.


इसमें कहा गया कि इस नयी लहर में संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. कुल 461 उपचाराधीन मामलों में से 20 अस्पताल में भर्ती थे, जबकि 441 अन्य का घर पर ही इलाज चल रहा था. इसके अलावा 43 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गई.


ओमिक्रॉन एलएफ.7.9 और एक्सएफजी रिकॉम्बिनेंट उप-स्वरूप के हैं सभी मामले 


विज्ञप्ति में कहा गया था कि गुजरात में सामने आ रहे सभी मामले ओमिक्रॉन एलएफ.7.9 और एक्सएफजी रिकॉम्बिनेंट उप-स्वरूप के हैं. इसमें हल्का बुखार और खांसी होती है.


’हर 6 या 8 महीने में कोरोना मामले में देखी जाती है बढ़ोतरी'


इसमें कहा गया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि कोविड-19 के मामलों में आमतौर पर हर 6 या 8 महीने में ‘बढ़ोतरी’ देखी जाती है. इस नई लहर में संक्रमण के कारण मरने वाले मरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.


फिलहाल कोविड-19 मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि होने पर गुजरात सरकार सतर्क हो गई है और अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment