गुरुग्राम जमीन घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है. राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को इस मामले में कोर्ट के अहलमद से रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के दस्तावेजों से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है. हालकि राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी.
राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट
ED ने गुरुवार (17 जुलाई 2025) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में कुल 11 लोगों और कंपनियों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा, उनकी कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, उनके सहयोगी सत्यानंद याजी, केवल सिंह विरक और उनकी कंपनी ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्राईवेट लिमिटेड भी शामिल है.
मामला गुरुग्राम के सेक्टर 83, गांव शिकोहपुर की 3.53 एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है, जो साल 2008 में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने खरीदी थी. आरोप है कि इस डील में झूठे दस्तावेजों का इस्तेमाल हुआ और पर्सनल इनफ्लुएंस से कमर्शियल लाइसेंस भी लिया गया.
ईडी ने साल 2018 में दर्ज की थी ECIR
इस मामले में पहले ही FIR नंबर 288 तारीख 01 सितंबर, 2018 को गुरुग्राम पुलिस ने दर्ज की थी. अब ED ने जांच के बाद 16 जुलाई 2025 को 43 प्रॉपर्टीज (37.64 करोड़ की) अटैच की है और फिर चार्जशीट फाइल की गई है. फिलहाल दिल्ली की राउज एवेन्यू अब 24 जुलाई को इस मामले में अहम सुनवाई करेगी. 24 जुलाई को कोर्ट यह तय करेगी कि ईडी की और से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाए या फिर नहीं.
ये भी पढ़ें:- लश्कर का फ्रंट है टीआरएफ, अमेरिका ने भी माना पहलगाम हमले का कसूरवार, PAK को लगा झटका
Gurugram Land Scam: रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई टली, 24 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में तारीख
1