Ayodhya Hanumangarhi Temple: राम नगरी अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर नियमों कई बदलाव किए गए हैं. ऐसे में इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी होगा. जिसके तहत अब इस मंदिर में भगवान को सिर्फ देसी घी से बने प्रसाद का ही भोग लगाया जा सकेगा. यही नहीं प्रसाद बनाने वाले व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि वो किन कंपनियों का घी इस्तेमाल कर सकते हैं.
हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली को देसी घी से बने लड्डुओं का भोग लगाने के फैसले को एक जुलाई से ही लागू किया जा चुका है. मंदिर प्रशासन और साधु-संतों द्वारा ये फैसला प्रसाद में किसी भी तरह की मिलावट होने से रोकने के लिए लिया गया है. इस संबंध में पिछले दिनों हनुमानगढ़ी के साधु-संतों और प्रसाद बनाने वाले व्यापारियों के साथ एक बैठक भी हुई थी, जिसमें प्रसाद निर्माण से लेकर उसे बेचने तक को लेकर कई दिशा निर्देश दिए थे.
मंदिर में चढ़ेगा सिर्फ देसी घी का प्रसादइस बैठक में ये फैसला लिया गया कि 1 जुलाई से हनुमान जी को देसी घी से बने लड्डू को ही प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाएगा. अब मिलावटी प्रसाद की बिक्री पूर्ण रूप से बंद की जाएगी. लड्डू प्रसाद बेचने वाले व्यापारी चार कंपनी के देसी घी का ही प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा लड्डू के डिब्बे पर उस दुकान का नाम, फ़ोन नंबर और तमाम जानकारी भी अंकित की जाएंगी. जिसके बाद ही हनुमान जी के गर्भगृह में स्थित पुजारी उस लड्डू को हनुमान जी को अर्पित करेंगे.
हनुमानगढ़ी के भोग प्रसाद में शुद्ध देसी घी के लड्डू बेचने की ही अनुमति दी जाएगी. जिससे मिलावट की जो शिकायतें काफी दिनों से मिल रही थी उससे निपटा जा सकेगा. मंदिर प्रशासन की ओर से साफ़ कर दिया गया है. अगर अब भी प्रसाद में किसी तरह की मिलावट सामने आती है तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रसाद को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रसाद निर्माण में शुद्धता और स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है.
मुजफ्फरनगर में विवादों के बाद बंद हुआ पंडित वैष्णों ढाबा, काम नहीं आने से खर्चा निकालना हुआ मुश्किल
Hanumangarhi Temple: अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रसाद को लेकर बदले नियम, भगवान को लगेगा सिर्फ ऐसा भोग
5