Happy Nag Panchami 2025 Wishes: नाग पंचमी पर परिचितों को भेजें भक्तिमय शुभकामना संदेश

by Carbonmedia
()

नाग पंचमी हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर आस्था और श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और  शिवजी और नाग देवता की पूजा करते हैं. इस साल नाग पंचमी का पर्व 29 जुलाई 2025 को पड़ रहा है. इसी दिन सावन मंगला गौरी का व्रत भी रखा जाएगा.
हिंदू धर्म में नागों को देवता समान स्थान प्राप्त है. भगवान शिव ने वासुकी नाग को अपने गले में आभूषण की तरह धारण किया है, यह भगवान विष्णु का सिंहासन भी है और शेषनाग तो अपने फन से पृथ्वी को उठाए हुए है. नाग पंचमी के दिन वासुकी समेत कई नागों की पूजा की जाती है.
मान्यता है कि नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से घर पर सुख-समृद्धि आती है, सर्पदंश का भय दूर होता है और कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है. नाग पंचमी के मौके पर आप अपने परिवार और परिचितों को खास शुभकामना संदेश भेजकर इस पर्व का महत्व बताएं. यहां देखिए नाग पंचमी के मंगलमय और भक्तिमय शुभकामना संदेश.
नाग देवता की कृपा आप पर बनी रहे,हर विषम परिस्थिति में मिले साहस और सहारा,आपका जीवन हो रोगमुक्त, शांतिपूर्ण और मंगलमयनाग पंचमी 2025 की मंगलकामनाएं!
नाग पंचमी का यह पर्व लाए समृद्धि का संदेश,आपके घर में हो सुख, सौभाग्य और स्नेह का वास,शिव और नाग देव की अनुकंपा बनी रहे जीवनभरशुभ नाग पंचमी 2025!
पूजन नाग की करे जो सच्चे मन से,हर संकट हटे उसके जीवन पथ से.सर्प देवता की ये पावन वंदना,लाए समृद्धि, सुख और शुभ भावना.नाग पंचमी की शुभकामनाएं
भोले के गले का हार हैं नागराज,उनकी पूजा से पूरे हों सब काज.नागपंचमी का ये पावन दिन आए,हर घर में सुख, शांति और प्रेम छाए.
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
नाग देवता करें आपकी रक्षापिलाएं दूध उन्हें मीठा-मीठाहो आपके घर में धन की बरसातऐसा शुभ हो नाग पंचमी की त्योहारनाग पंचमी की शुभकामनाएं
महादेव का है सर्प आभूषणश्री विष्णु का है शेषनाग सिंहासनअपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाईऐसे नाग देवता को मेरा वंदन।नाग पंचमी की शुभकामनाएं.
श्रद्धा से नाग देव की पूजा करें,भय, संकट और रोगों से मुक्ति पाएं,आपका हर दिन हो शुभ और प्रेरणादायक
नाग पंचमी 2025 की ढेरों शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें: Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर क्यों नहीं करते लोहे की चीजों का इस्तेमाल, जानें क्या है कारण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment