Happy Sawan Somwar 2025 Wishes: तीसरे सावन सोमवार पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

by Carbonmedia
()

Happy Sawan Somwar 2025 Wishes: 28 जुलाई 2025 को तीसरा सावन सोमवार है. ये दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. इस दिन भक्त व्रत का संकल्प लेते हैं और शिव भक्ति में लीन हो जाते हैं. 
इस बार सावन के तीसरे सोमवार पर विनायक चतुर्थी का खास संयोग बना है. ऐसे में इस दिन का महत्व दोगुना हो गया है. सावन सोमवार के दिन शिव जी का अभिषेक पंचामृत के साथ गन्ने के रस से भी करना चाहिए. मान्यता है इससे शत्रु पर विजय प्राप्ति का वरदान मिलता है. साथ ही धन समृद्धि में वृद्धि के योग बनते हैं. बेलपत्र तीन पत्तियों वाला चढ़ा़एं, ये भाग्य को जगाने का काम करता है. आप भी आज अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
जो सुकून नहीं पूरे संसार में वो सुकून है महाकाल के दरबार मेंशुभ सावन सोमवार 
बदलता तो हर जीव है,और जो ना बदले वाही तो शिव है.शिव जी की कृपा आप पर बनी रहेसावन सोमवार की शुभकामनाएं
भोले बाबा की करो तपस्या,मिटा देंगे सारी समस्याशुभ सावन सोमवार 
हाथ का लिखा ज्योतिष पढ़ें , वैद्य पढ़ें तन का लेख ,चेहरे का लिखा मां पढ़ें , मन का पढ़ें महादेव. 
ॐ नमो महाकालाय सर्वशक्तिमये,एकाक्षराय परमेश्वराय॥
काल भी थरथराए, जब नाम शिव का आए,हम तो उनके दीवाने हैं, जो मर के भी साथ निभाए. 
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
काल भी तुम महाकाल भी तुमलोक भी तुम त्रिलोक भी तुमशिव भी तुम और सत्य भी तुमऊं नम: शिवायसावन सोमवार की शुभकामनाएं 
Hindi Panchang 28 जुलाई 2025, तीसरा सावन सोमवार का पंचांग, पूजा मुहूर्त, उपाय, मुहूर्त, किन राशियों को होगा लाभ जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment