Hari Hara Veera Mallu Review: Pawan Kalyan के चाहने वालों के लिए Treat

by Carbonmedia
()

इस video में बात हो रही है हाली में release हुई एक film “Hari Hara Veera Mallu” की जो “Sanatan” के एक वीर योधा के बारे में है, जो मुघलों से भिड़ता है क्युंकि उसे चाहिए “Kohinoor” हीरा. ये एक decent film है, first half अच्छा है, लेकिन second half dragged है. कुलमिला कर film थोड़ी खींची हुई लगती है, अगर थोड़ी छोटी होती तो अच्छा होता. लेकिन ये film dikhati है “Pawan Kalyan का star power”, हर frame में Pawan Kalyan को देखकर theater में सीटियां बजती गई और fans उन्हें देख कर दीवाने हो गए. उनकी इसी star power ने ठीक-ठक सी फिल्म को भी चला दिया. लेकिन इसमें VFX भी कमजोर थे और कहानी के flow में भी कुछ खास मजा नहीं था. लेकिन इस film में Pawan Kalyan अपने fans के पसंदीदा अवतार में नजर आएंगे. अगर आप Pawan Kalyan के fan हैं तो उनके लिए film जरूर देखि जा सकती है. “Hari Hara Veera Mallu” को 5 में से 3 star

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment