Hariyali Teej 2025: आज हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है. हरियाणा, दिल्ली, यूपी में इसकी रोनक खास होती है. ये पर्व नारी शक्ति, प्रेम और पारिवारिक सुख सौभग्य का प्रतीक है.
इस दिन को माता पार्वत और शिव के मिलन का उत्सव है. अच्छे पति और सुहाग की लंबी आयु के लिए स्त्रियां निर्जला व्रत करती है और रात्रि जागरण कर महोत्सव मनाती हैं. हरियाली तीज की रात कुछ खास उपाय करने से कैसे आप अपना भाग्य चमका सकते हैं आइए जानें.
हरियाली तीज की रात करें ये उपाय
पति-पत्नी के रिश्तों में बढ़ेगी मिठास – हरियाली तीज के शुभ अवसर पर शाम को मंदिर में और घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जरूर जलाएं. इसके साथ ही “ॐ नमः शिवाय” और “ॐ पार्वत्यै नमः” का जप करें. मान्यता हैकि इस उपाय को करने से भी पति-पत्नी के रिश्तों में आई खटास दूर होती है.
बढ़ेगा बिजनेस – तरक्की की राह में रोड़े आ रहे हैं या फिर अगर आप अपने नये बिजनेस की सफलता तो हरियाली तीज की शाम शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए. पूजा में शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं और फिर इसे अपने धन के स्थान पर रख दें. मान्यता है ऐसा करने से बिजनेस में लाभ मिलता है.
सोया भाग जगाने के लिए – हरियाली तीज की रात जागरण करें और चारों प्रहर में महादेव की आराधना करें. हर प्रहर में आटे से बना एक घी का दीपक लगाएं और उसमें कुछ चावल के दाने डालकर अपनी मनोकामना कहें. कहते है इसके प्रभाव से धन संबंधी समस्या का समाधान होता है. दुर्भाग्य दूर रहता है.
खास मंत्र – परिवार में आए दिन कलह होता है. रिश्तों में दरार आ गई है तो हरियाली तीज की रात ऊं शांतिरूपिण्यै नम: मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे माता पार्वती प्रसन्न होती है और रिश्तों में मिठास बढ़ती है.
Hariyali Teej 2025 पर महिलाएं अपनी राशि अनुसार करें उपाय, रिश्ते में आएगी मजबूती
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Hariyali Teej 2025: तीज की रात शिव-पार्वती की आराधना से कैसे बदल सकते हैं भाग्य के योग?
1