Harry Potter पर आने वाली है सीरीज, 10 सालों तक बनेगी और हर साल देखने को मिलेगा नया सीजन!

by Carbonmedia
()

दुनिया की सबसे मशहूर जादुई कहानियों में से एक हैरी पॉटर एक बार फिर वापसी कर रहा है, लेकिन इस बार यह एक फिल्म नहीं, बल्कि एक टीवी सीरीज होगी जिसे चैनल एचबीओ पर दिखाया जाएगा.
इसमें हैरी पॉटर की सात किताबों को हर साल एक-एक करते दिखाया जाएगा. रोटेन टोमैटोज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस सीरीज को बनाने में लगभग 10 साल लग जाएंगे, और इसे साल 2027 में शुरु किया जाएगा और साल 2037 में इसका आखिरी सीजन दिखाया जाएगा.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by HBO Max (@hbomax)

नई होगी स्टारकास्ट
इस बार हैरी पॉटर, रॉन और हर्मायनी के रोल में नए कलाकार नजर आएंगे. हैरी पॉटर का किरदार डॉमिनिक मैक्लॉफलिन निभाएंगे. रॉन का रोल एलास्टर स्टाउट प्ले करेंगे और हर्मायनी बनेंगी अरबेला स्टैंटन.
दर्शक इन नए चहरोंं को टीवी सीरीज में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, साथ ही वो उम्मीद भी लगाए हुए बैठे हैं कि ये भी पुराने कलाकारों की तरह फैंस के दिलों में जगह बना पाएंगे.
साथ ही हॉगवर्ट्स के स्कूल टीचर का किरदार भी नए कलाकार निभाते नजर आएंगे. जैसे कि स्नेप का किरदार निभाएंगे पापा एसीडू, डंबलडोर बनेंगे जॉन लिथगो और मैकगोनैगल का किरदार निभाएंगी जेनेट मैकटीयर. वहीं, हैग्रिड का रोल करेंगे मजेदार एक्टर निक फ्रॉस्ट. इस सीरीज की खास बात ये है कि इसकी राईटर जे.के रोलिंग खुद भी इस नए प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं.
इसके अलावा कई और स्टूडेंट्स जैसे ड्रेको मालफॉय, नेविल लॉन्गबॉटम , पार्वती पटिल और लेवेंडर ब्राउन के किरदारों को भी नई स्टारकास्ट निभाएगी.
वोल्डमॉर्ट का रोल कौन निभाएगा
जहां पूरी स्टार कास्ट का नाम सामने आ चुका है, वहीं अब तक यह साफ नहीं है कि सीरीज में वोल्डमॉर्ट का किरदार कौन निभाएगा. कुछ खबरें कहती हैं कि पहले वाले एक्टर राल्फ फाइन्स ही फिर से इस किरदार को निभा सकते हैं, जबकि कुछ दर्शक चाहते हैं कि नया किरदार सिलियन मर्फी निभाएं, जो ऑस्कर के विजेता भी रहे हैं. उन्होंने पहले भी सक्सेशन जैसे हिट शो पर काम किया है .
हालांकि अभी तक इस सीरीज का कोई ट्रेलर सामने नहीं आया है , लेकिन हैरी पॉटर की पहली तस्वीर एचबीओ ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. इस सीरीज की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरु हो चुकी है. अब बस फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. अब इस नई सीरीज से दर्शक एक बार फिर से उसी जादू की दुनिया में लौट पाएंगे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment