हरियाणा के अनंगपुर गांव में रविवार (13 जुलाई) को आयोजित महापंचायत में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हुए और वहां मौजूद लोगों को कांग्रेस का पूरा समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, “मैं यहां आपकी बात सुनने और समर्थन देने आया हूं. जो भी पंचायत का निर्णय होगा, हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे.
यह लड़ाई अन्याय के खिलाफ है और कांग्रेस इस संघर्ष में आपके साथ खड़ी है.” हुड्डा ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नीति अब देश की संपत्ति को बेचने की बन चुकी है.
अब सरकार की नजर अरावली पर- दीपेंद्र सिंह हुड्डाउन्होंने कहा, “जिस सरकार में एयरपोर्ट से लेकर बाकी श्रोत तक सब कुछ बड़े उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है, अब वही सरकार अरावली की जमीनों को भी निशाना बना रही है.” उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर इस अन्याय का विरोध करें और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा से लेकर संसद तक उठाएगी.
SC में अरावली के मामले में ठीक से पैरवी नहीं- दीपेंद्र सिंह हुड्डादीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अरावली क्षेत्र से जुड़े मामलों में ठीक से पैरवी नहीं की, जिससे कोर्ट का फैसला प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती तो वह रास्ता निकाल सकती थी. सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “सरकार PLPA और अरावली वन क्षेत्र के नाम पर सैंकड़ों वर्षों से रह रहे हजारों परिवारों को उजाड़ने की कोशिश कर रही है, जो कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है.”
📍अनंगपुर (फरीदाबाद) में…पंचायत का जो भी निर्णय होगा, हर फैसले में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। pic.twitter.com/m4FJ9YAzA4
— Deepender Singh Hooda (@DeependerSHooda) July 14, 2025
अंत में उन्होंने ऐलान किया कि यदि सरकार ने अन्याय किया तो कांग्रेस के 37 विधायक और 5 सांसद चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक इस मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि अरावली क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को बेघर करने की यह नीति सिर्फ वोटबैंक और पूंजीपतियों के हितों को साधने के लिए अपनाई जा रही है, जिसका कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी.