गुरुग्राम में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एसपीआर रोड सेक्टर 77 के पास दिनदहाड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को शक है कि मामला पुरानी रंजिश, प्रॉपर्टी विवाद या गैंगवार से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल जांच कई एंगल से की जा रही है.
दिल्ली से आया था गुरुग्राम
मृतक की पहचान रोहित शौकीन (उम्र 40 साल) के तौर पर हुई है, जो दिल्ली के नांगलोई इलाके का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, वह किसी निजी काम से सोमवार को अपनी सुजुकी फ्रॉन्ज कार से गुरुग्राम आया था. जैसे ही वह सेक्टर 77 के पास एसपीआर रोड पर पहुंचा, पीछे से आई एक दूसरी गाड़ी ने उसका रास्ता रोका और उसमें बैठे हमलावरों ने उस पर एक के बाद एक कई गोलियां दाग दीं.
ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, 2 से 3 गोली लगीं शरीर में
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई. पुलिस के अनुसार, मौके से एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के खाली खोल बरामद किए गए हैं. रोहित को 2 से 3 गोलियां लगीं थीं. हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रोहित को पास के अस्पताल में भिजवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने घटनास्थल से रोहित की कार को अपने कब्जे में ले लिया है और वहां से गोलियों के खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे अस्पताल भेजा.
शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश या प्रॉपर्टी विवाद का लग रहा है, लेकिन जांच अभी जारी है. पुलिस मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और सोशल कनेक्शन खंगाल रही है.
परिजनों से होगी पूछताछ
पुलिस ने मृतक रोहित शौकीन के परिजनों को भी सूचना दे दी है और उन्हें गुरुग्राम बुलाया गया है. परिजनों से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि रोहित की किसी से पुरानी दुश्मनी या कोई विवाद था या नहीं. मंगलवार को रोहित का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. कार का नंबर, गाड़ी का मॉडल और हमलावरों की संख्या जैसे अहम सुराग जुटाए जा रहे हैं.
Haryana: गुरुग्राम में दिनदहाड़े दिल्ली के युवक का मर्डर, कार रोककर बरसाईं गोलियां
1