गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. घटना में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया, जिसे गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जिम संचालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान नाथुपुर निवासी नवीन के रूप में हुई है.
घटना 9 जुलाई की रात की है जब नाथुपुर इलाके में एक दोस्त के घर बर्थडे पार्टी चल रही थी. इसी दौरान पास में रहने वाला नवीन नामक युवक भी वहां पहुंच गया.
पुलिस के मुताबिक, नवीन ने पार्टी में मौजूद लोगों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. जब पीड़ित युवक ने उसे समझाने की कोशिश की तो नवीन ने आपा खो दिया और जेब से चाकूनुमा नुकीला हथियार निकालकर युवक की आंख पर वार कर दिया. इससे पार्टी का माहौल अफरातफरी में बदल गया.
अस्पताल से मिली पुलिस को सूचना
घटना के बाद घायल युवक को उसके दोस्तों ने आनन-फानन में मेदांता अस्पताल पहुंचाया, जहां से नाथुपुर चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया.
युवक ने अपने बयान में बताया कि आरोपी नवीन ने उसे जान से मारने की नीयत से हमला किया और जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में आरोपी के साथियों ने उसे फिर से धमकाया और गालियां दीं.
आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं केस
एएसआई संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नवीन के खिलाफ पहले भी चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह नाथुपुर इलाके में ही एक जिम संचालित करता है और स्थानीय स्तर पर दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति माना जाता है.
संदीप कुमार के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है और उसकी निशानदेही पर एक चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और उसे दबोच लिया गया. अब आरोपी को जिला अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. घटना के बाद नाथुपुर और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस की टीम अब पार्टी में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है और इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है.
Haryana: गुरुग्राम में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक पर हमला, जिम मालिक ने आंख पर मारा चाकू
1