हरियाणा के यमुनानगर में बीती रात एक उद्योगपति के घर के बाहर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पहली घटना में एक ऐसे व्यापारी के घर फायरिंग हुई जिसे पहले से धमकियां मिली थीं और पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी.
वहीं दूसरी घटना हरबंसपुरा में एक ऑफिस को निशाना बनाकर की गई. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. इन बाइक सवार दो बदमाशों ने दो जगह फायरिंग को अंजाम देकर पुलिस को बड़ा चैलेंज दे दिया.
रात के अंधेरे में चलीं ताबड़ताेड़ गोलियां
यह वारदात मॉडल टाउन क्षेत्र की है, जहां व्यापारी रवि को पहले से ही धमकियां मिल रही थीं. इसको देखते हुए पुलिस द्वारा उसे सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी, और उसका गनमैन हर वक्त परिवार के साथ मौजूद रहता था. बावजूद इसके, बदमाशों ने रात के अंधेरे में धड़ल्ले से गोलियां चलाईं. गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग डर के मारे घरों में दुबक गए.
इन बदमाशों ने सारी हद पार करते हुए भगवान परशुराम चौक के पास हरबंसपुरा में एक व्यापारी के ऑफिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की जगह से महज 50 मीटर दूर पुलिस नाका था, जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है. फिर भी बदमाश स्प्लेंडर बाइक पर बिना नंबर प्लेट के आए, फायरिंग की और आसानी से फरार हो गए.
इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शहर थाना, गांधीनगर, फर्कपुर पुलिस और CIA स्टाफ मौके पर पहुंच गया. सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
परवेज खान की रिपोर्ट