हरियाणा राज्य के PGI रोहतक में फोर्थ क्लास क्वार्टर के पीछे रोहतक से दिल्ली रेलवे लाइन पर देर शाम पुलिस को एक अर्ध-जले मानव शरीर के अंग मिले हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी ने हत्या कर हाथ और शरीर के कुछ अन्य अंग यहां फेंक दिए हैं.
GRP रोहतक और PGI थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अर्ध-जले टुकड़ों को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि शाम को कॉलोनी में रहने वाले बच्चों ने सबसे पहले यह अर्ध-जले मानव अंग देखे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. GRP पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है.
शव की पहचान नहीं हो पाई
अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि यह किसी महिला के अर्ध-जले अंग हो सकते हैं. किसी केमिकल की सहायता से इन अंगों को जलाया गया है. पुलिस को मौके से हाथ और पेट के कुछ हिस्से मिले हैं.
जहां ये अंग मिले हैं, वहां किसी प्रकार की राख या जली हुई लकड़ी नहीं मिली है, जिससे अंदेशा है कि अंगों को कहीं और जलाकर यहां फेंका गया हो. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
मांस के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए PGI शवगृह भेजा गया
सूचना मिलते ही PGI थाना प्रभारी रोशनल लाल, GRP थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह और FSL प्रमुख डॉ. सरोज दहिया मलिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने घटनास्थल से बरामद हाथ और मांस के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए PGI शवगृह भेज दिया.
मृतक महिला की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच आंकी जा रही है. अब शुक्रवार को पुलिस फिर से आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाएगी. GRP ने आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि महिला की पहचान और शव फेंकने वाले आरोपियों का पता लगाया जा सके.
Haryana: रोहतक में महिला की निर्मम हत्या, शव को काटकर सुनसान इलाके में फेंके टुकड़े
2