1
हरियाणा के सोनीपत से सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. खेड़ी दमकन गांव में सीआरपीएफ जवान की हत्या की गई. इस मामले पर एसीपी ऋषिकांत ने कहा कि हमने पीड़ित के पिता बलवंत द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर दर्ज कर ली है, उनके 29 वर्षीय बेटे, जो सीआरपीएफ जवान था, को गोली मारी गई थी.
ऋषिकांत ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सीआरपीएफ जवान का दो लोगों से झगड़ा हुआ था. हमारी चार टीमें दोषियों की तलाश में जुटी हैं.”