हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के बजाय केवल अपने परिवार के बारे में सोचती है, जबकि बीजेपी का संकल्प राष्ट्रहित में कार्य करना है. वे आज गुरुकमल कार्यालय में आयोजित पार्टी बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
इसके साथ ही बड़ौली ने बताया कि संगठन को मजबूत करने की दिशा में बीजेपी ने जिलों और मंडलों की संख्या में विस्तार किया है. इसी क्रम में मानेसर को नया जिला घोषित करते हुए उसका नाम बदलकर ‘गुरुग्राम महानगर’ रखा गया है.
कांग्रेस सेना के मनोबल पर सवाल उठाकर ठेस पहुंचा रही- बड़ौली
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार इस बात को स्पष्ट करते रहे हैं कि भारत की लड़ाई किसी देश से नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार रणनीति बना रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी उसपर सवाल उठाकर सेना के मनोबल को ठेस पहुंचा रही है.
उन्होंने कहा, “राजनीति करनी है तो राजनीतिक दलों पर आरोप लगाएं, न कि सेना पर.” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस न केवल कमजोर हो चुकी है, बल्कि अब उसके देश से समाप्त होने का समय भी निकट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बयानबाज़ी से 140 करोड़ भारतीयों का दिल दुखता है
बड़ौली ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का संगठन कथित रूप से मजबूत है, लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा की कार्रवाई रोककर लोकतंत्र का मज़ाक बना रही है. जनता अब कांग्रेस से पूरी तरह विमुख हो चुकी है और बीजेपी व प्रधानमंत्री मोदी के साथ है.
संगठन मजबूत नहीं, दिखावा मात्र- बड़ौली
उन्होंने कांग्रेस को ‘परिवार से बंधी हुई पार्टी’ बताया और कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. बड़ौलीय ने मुनानगर एनकाउंटर का हवाला देते हुए उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बताया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने गुरुग्राम में बारिश के बाद जलभराव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी है. इससे 2014 से अब तक शहर में काफी सुधार हुआ है, हालांकि बारिश के समय दिक्कतें बनी रहती हैं. उन्होंने नरसिंहपुर में जलभराव का निरीक्षण किया और ड्रेन में मिट्टी व गंदगी मिलने को लापरवाही बताया. यह अधिकारियों की चूक है, जिसे जल्द सुधारा जाएगा.इससे पूर्व मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि बीजेपी का संगठन पर्व शुरू हुआ है. पहली बार नए मंडलों और जिलों की संख्या बढ़ाई है. आज मानेसर में बीजेपी कार्यालय का भी विधिवत उद्घाटन किया गया. नई टीम का परिचय पुराने पदाधिकारियों से कराया गया है. 10 अगस्त तक संगठन की बैठक होंगी.
इस बार संगठन तेज गति से कार्य करें उसके लिए दो महीने से हरियाणा प्रदेश नंबर 1 रहा है. इसमें 20 हजार से अधिक स्थानों पर प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना गया. हरियाणा दूसरी बार इस कार्य में नंबर वन रहा है. स्वतंत्रता दिवस और विभाजन विभीषिका को लेकर भी बीजेपी फरीदाबाद में बड़ा कार्यक्रम करेंगे. उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालने के लिए तैयारी की जा रही है.
Haryana: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का कांग्रेस पर निशाना, ‘सेना के मनोबल पर…’
1