हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) 27 जुलाई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूसरे दिन सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप-सी पदों की भर्ती के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से रविवार को 6.70 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए “सभी ने एक टीम की तरह काम किया”, जिससे औसत उपस्थिति 90 प्रतिशत से ऊपर रही.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ परिक्षा
हरियाणा के 22 जिलों और चंडीगढ़ में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर विस्तृत सुरक्षा और लॉजिस्टिक इंतजाम किए गए. हरियाणा परिवहन विभाग ने परीक्षार्थियों के लिए विशेष बस सेवाएं उपलब्ध कराईं. पीटीआई के अनुसार, एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने रोहतक जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रही. सभी अभ्यर्थियों को पूरी तरह जांचने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिला. शनिवार को भी परीक्षा की दो पालियों में भारी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे.
दिव्यांग परीक्षार्थी को मिली विशेष परिवहन की सुविधा
पंचकूला में मुख्यमंत्री सैनी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सरकार ने हर जरूरी इंतजाम किए ताकि किसी परीक्षार्थी को परेशानी न हो. उन्होंने कहा, “जब हर कोई टीम भावना से काम करता है तो बड़ी चुनौती भी आसान हो जाती है.” एक दिव्यांग परीक्षार्थी ने बताया कि सरकार ने उनके लिए विशेष परिवहन की सुविधा दी, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई नहीं हुई. वहीं, करनाल में एक महिला परीक्षार्थी को हल्की चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद केंद्र पर पहुंचा दिया गया.
परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 की धारा 163 के अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के दौरान कहीं से कोई अव्यवस्था या अनुचित गतिविधि की सूचना नहीं मिली, जिससे इस आयोजन को प्रशासन की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
Haryana CET 2025: हरियाणा में CET परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न, 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
2