हरियाणा के नूह जिले के ताओरू गांव में बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले एक मजार क्षतिग्रस्त कर दी गई. सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है. दो साल पहले नूह में हुई हिंसक झड़प जैसी स्थिति दोबारा न बने, इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
रविवार (13 जुलाई) की रात हुई तोड़फोड़ के पीछे कौन है, यह अभी तक सामने नहीं आया है. घटना के बाद, ताओरू के सैनीपुरा मोहल्ले में स्थित मजार पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. ताओरू में मजार को हुए नुकसान के संबंध में प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की भी जा रही है.
ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनातनूंह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जलाभिषेक यात्रा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरह से संपन्न हो. अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जगहों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. भक्त मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
यात्रा गुरुग्राम से लगभग 50 किलोमीटर दूर नूंह स्थित नलेश्वर मंदिर से शुरू होगी. फिलहाल, सभी इलाकों में शांति का माहौल है. पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें.
2500 पुलिसकर्मी भी तैनातयाद हो, 31 जुलाई 2023 को नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ द्वारा किए गए हमले के बाद भड़की झड़पों में दो होमगार्ड और गुरुग्राम की एक मस्जिद के मौलवी समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस साल सब कुछ सुचारू रूप से चले, यह सुनिश्चित करने के लिए लगभग 2,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
इन चीजों पर लगी पाबंदीजिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद हैं और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. लाइसेंसी हथियार, बंदूक, तलवारें, लाठी, त्रिशूल, रॉड, चाकू और जंजीर सहित सभी प्रकार के हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. केवल सिख समुदाय द्वारा धारण की जाने वाली कृपाण को ही छूट दी गई है.
आदेश में कहा गया है कि यात्रा के दौरान धार्मिक रूप से उत्तेजक या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री, डीजे, लाउडस्पीकर या ध्वनि-वर्धक उपकरणों के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से पाबंदी है.
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
Haryana News: नूंह में बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले मजार पर तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात
6