Haryana News: नूह में 14 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल, सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला, यह है वजह

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नूह जिले में 14 जुलाई को प्रस्तावित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. शुक्रवार (11 जुलाई) को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यात्रा के दौरान लगभग 2,500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. 
साथ ही, स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है जिसमें सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्कूल शामिल हैं. जिला प्रशासन और पुलिस ने संभावित भीड़ को देखते हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किए हैं.
बम स्क्वॉड, स्निफर डॉग्स और ड्रोन से भी होगी निगरानी
बयान के मुताबिक, यात्रा मार्ग पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 14 डीएसपी की तैनाती की गई है और 28 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं. इन चेकपोस्टों पर आने-जाने वालों की सघन तलाशी के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
पीटीआई के अनुसार, इसके अलावा, बम स्क्वॉड, स्निफर डॉग्स, घुड़सवार पुलिस, कमांडो बल, चार ड्रोन और 21 वीडियो कैमरे भी तैनात किए जाएंगे. यात्रा में भाग लेने वालों की गतिविधियों की निगरानी के लिए हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
लोगों की आवाजाही पर रखी जा रही कड़ी नजर
प्रशासन ने बताया कि तिरंगा पार्क, बदकली चौक और केएमपी रेवासन ब्रिज जैसे प्रमुख स्थानों पर भी एक-एक डीएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा. नूह पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, पूरी यात्रा के दौरान सतर्कता और सावधानी बरती जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
उधर, नूह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि यात्रा के चलते जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 14 जुलाई को बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कई मार्गों पर यातायात में बड़ा बदलाव किया जाएगा, जिससे स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment