हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर शुक्रवार (11 जुलाई) रात लगभग 8:00 बजे एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी बंदूक से महिला को गोली मार दी. महिला को गोली पीठ में लगी है, जिसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, जीआरपी (GRP) थाना पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है और आरोपी शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
महिला के बयान के बाद ही यह पता चल पाएगा कि इस घटना के कारण क्या है. जींद जिले के जुलाना की रहने वाली पिंकी अपने बेटे के साथ रात लगभग 8:00 बजे रोहतक रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई थी और वहीं पर जींद जिले के लिजवाना खुर्द का रहने वाला रिटायर्ड फौजी वजीर सिंह अपनी बंदूक लिए खड़ा हुआ था.
जीआरपी थाना पुलिस ने लिया हिरासत मेंइसी दौरान वजीर सिंह ने पिंकी पर फायर कर दिया जिसके चलते पिंकी की पीठ में गोली लगी और वह गंभीर हालत में वहीं गिर गई. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए रोहतक पीजीआई (PGI) भेजा गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज हो रहा है. यही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद वजीर सिंह वहीं खड़ा रहा और उसे जीआरपी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बयान दर्ज होने के बाद ही चल पाएगा मामले के असली कारण का पता जीआरपी पुलिस जांच अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि आरोपी और घायल महिला एक दूसरे को जानते थे और यह रोहतक हिसार रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में अलग-अलग फैक्ट्री में काम करते थे. इस घटना के कारण क्या रहे हैं अभी यह पता नहीं चल पाया है. घायल महिला का इलाज कराया जा रहा है और उसके बयान दर्ज होने के बाद ही मामले के असली कारण का पता चल पाएगा. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
Haryana News: रोहतक में रिटायर्ड फौजी ने रेलवे स्टेशन पर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर
3