उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस से एक दलित विधवा महिला से कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप महिला के पड़ोसी पर लगा है. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बताया गया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र में एक दलित विधवा से रेप के आरोप में उसके पड़ोसी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र स्थित एक कस्बे में रहने वाली करीब 40 साल की एक दलित विधवा दो/तीन अगस्त की रात अपने घर में सोई थी. उसके कमरे का दरवाजा खुला रह गया था. रात करीब तीन बजे घर के पड़ोस में रहने वाला ठाकुर रामकिशन उसके कमरे में घुस आया और उसका मुंह दबाकर उसके साथ रेप किया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया है कि उक्त आरोपी रेप की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है, पुलिस फरार आरोपी रामकिशन की तलाश जुटी हुई है. इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित पाठक ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
साले से रेप और हत्या का आरोपी मौलाना गिरफ्तार
इधर, हापुड़ पुलिस ने रेप हत्या के एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालागि लड़के की संदिग्ध हालत में 9 जुलाई को हुई मौत के प्रकरण में पुलिस ने आरोपी मौलाना जीजा के खिलाफ मारपीट कर कुकर्म करने और गैरइरादन हत्या करने के आरोप में केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: गोंडा में बड़ा हादसा, मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, 11 की मौत
Hathras Rape Case: खुला रह गया था घर का गेट, फिर पड़ोसी ने विधवा महिला से किया गलत काम, आरोपी की तलाश जारी
2