हिसार की चौ. चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप नीति में बदलाव (नए नियम बनाकर एक तरह से कैप लगाई) के विरोध में एग्रीकल्चर के विद्यार्थी मंगलवार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने के लिए वीसी कार्यालय गए थे। विद्यार्थी वीसी को अपना ज्ञापन सौंपने चाहते थे। इसके लिए वह वीसी कार्यालय में जाने लगे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उनको गेट पर बाहर ही रोक लिया। इस दौरान एग्रीकल्चर के सभी विद्यार्थी वीसी कार्यालय गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और मांगों को लेकर रोष जताने लगे। इसका यूनिवर्सिटी के बाकी विद्यार्थी और इनसो छात्र संगठन ने समर्थन भी किया। ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड विद्यार्थियों को धरने से उठाने के लिए उनको खदेड़ना शुरू कर दिया। इसका छात्रों ने रोष जताया ताे उनके बीच बहस हो गई। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड और विद्यार्थियों के बीच झगड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड धरनारत विद्यार्थियों को पकड़ दूर ले जाते और उनके पीछे भागते हुए मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड विद्यार्थियों पर थप्पड़ बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक छात्र का दो सिक्योरिटी गार्ड कलर पकड़े हुए है और दो सिक्योरिटी गार्ड उस पर थप्पड़ और मुक्के बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं। छात्रों को आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड ने छात्रों को पीटा है। विवि प्रशासनिक अधिकारी मामले का समाधान के बजाय अंदर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने में बिजी थे। यह जानिएं पूरा मामला छात्रों के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप नीति में बदलाव कर दिया है। एक तरह से स्कॉलरशिप पर कैप लगा दी है। पहले पीजी और पीएचडी के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक वालों सभी को स्कॉलरशिप मिलती थी। पीजी के विद्यार्थियों को 6 हजार और पीएचडी वालों को 10 हजार रुपए स्कॉलरशिप मिलती थी। मगर अब यूनिवर्सिटी ने नया आदेश लागू किया है कि 75 प्रतिशत अंक नंबर वालों में सभी को स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी। इसके बजाय कुल विद्यार्थियों में से 25 प्रतिशत को ही स्कॉलरशिप मिलेगी। ऐसे में बाकी विद्यार्थी लाभ से वंचित रह जाएंगे। छात्रों की मांग है कि पहले वाले नियम रहे। 75 प्रतिशत से अधिक अंक वाले सभी को स्कॉलरशिप मिलनी चाहिए। Hau यूनिवर्सिटी में आज छात्रों को धक्का मारा, पीटा और लात-घुसे मारे
INSO जिलाध्यक्ष अज्जू घनघस ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि Hau यूनिवर्सिटी में आज जो छात्रों के साथ घटना हुई है, वो निंदनीय है। अपने हक की मांग कर रहे छात्रों को VC साहब से मिलने की बजाय सिक्योरिटी गार्ड्स से पिटवाया गया। जब छात्र स्कॉलरशिप नीति में बदलाव के खिलाफ VC कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। छात्र बस इतना चाहते थे कि VC उनसे मिलकर उनकी बात सुने। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बातचीत करने के बजाय छात्रों पर सिक्योरिटी छोड़ दी। कई छात्रों को धक्का दिया गया, बाल पकड़कर खींचा गया और लात-घूसे मारे गए। उन्हें शर्म आनी चाहिए। ये यूनिवर्सिटी छात्रों की है, ना कि किसी तानाशाह VC की। अगर प्रशासन ने माफ़ी नहीं मांगी, तो आंदोलन और तेज होगा।” छात्रों की क्या मांग है?
पहले 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती थी। अब यूनिवर्सिटी ने नियम बदलकर कहा है कि केवल टॉप 25% छात्रों को ही स्कॉलरशिप मिलेगी। इससे बाकी मेहनती छात्रों का हक छिन गया। विवि प्रशासन ने जारी किया अपना पक्ष आज कुछ छात्रों ने स्कॉलरशिप की माँग के लिए ने नारे लगाते हुए वीसी ऑफिस में घुसने की कोशिश की। वहां खड़े सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो छात्रों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों को खदेड़ने की कोशिश की। पूर्व में इसी मुद्दे पर कुलपति ने छात्रों से मिलने के बाद उनकी मांग पर एक कमेटी का गठन किया था, परंतु छात्रों ने कमेटी से बैठक नहीं की।
विश्वविद्यालय प्रशासन, सीसीएस एचएयू हिसार
HAU में छात्रों को सिक्योरिटी गार्ड ने पीटा, वीडियो:स्कॉलरशिप की मांग को लेकर VC को ज्ञापन देना चाहते थे, इनसो बोली-शर्मनाक घटना
6