HDFC बैंक की नॉन-बैंकिंग सब्सिडियरी कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज (बुधवार, 2 जुलाई) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 808 रुपए पर लिस्ट हुआ। दोपहर 12:40 बजे यह करीब 15% ऊपर 847 पर कारोबार कर रहा है। IPO का प्राइस बैंड ₹700 से ₹740 प्रति शेयर था। लिस्टिंग से पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹57 से ₹76 के बीच था। हालांकि बेहतर परफॉर्म करते हुए शेयर NSE पर अपर प्राइस बैंड ₹740 से लगभग 9.19% और BSE पर 8.78% ऊपर लिस्ट हुआ था। यह IPO ₹12,500 करोड़ का था। लिस्टिंग के साथ 8वीं सबसे वैल्यूएबल NBFC बनी HDB फाइनेंस मार्केट में डेब्यू के साथ ही HDB फाइनेंस का मार्केट कैप 70 हजार करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया। इस मार्केट कैप के साथ HDB देश की 8वीं सबसे वैल्यूएबल NBFC कंपनी बन गई है। बजाज फाइनेंस देश की सबसे वैल्यूएबल NBFC है, कंपनी का मार्केट कैप करीब 5.8 लाख करोड़ रुपए है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर जियो फाइनेंस है, इसकी वैल्यू 2.1 लाख करोड़ है। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड 1.37 लाख करोड़ वैल्यूएशन के साथ तीसरी सबसे बड़ी NBFC है। HDB फाइनेंस 8वीं सबसे वैल्यूएबल NBFC बनी सोर्स: BSE HDB सिक्योर एंड अनसिक्योर्ड लोन देती है 2007 में स्थापित HDB सिक्योर एंड अनसिक्योर्ड लोन प्रोवाइड करती है। पूरे भारत में इसकी 1,680 से ज्यादा ब्रांच हैं। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज- पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन और ऑटो लोन जैसी फाइनेंशियल सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने जून तिमाही में लगभग 13,300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ दर्ज की थी।
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ₹808 पर लिस्ट:प्राइस बैंड ₹740 था, लिस्टिंग के साथ देश की 8वीं सबसे बड़ी फइनेंस कंपनी बनी
2