देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने नौ राज्यों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में आसमानी आफत का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. जम्मू कश्मीर में भी मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो अमरनाथ यात्रा के दोनों रूट्स पर लागू रहेगा. उत्तराखंड में भी भारी बारिश जारी है, जिससे लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद है और केदारनाथ यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है. अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां उफान पर हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में भी बारिश से हालात खराब हैं. पिथौरागढ़ में सड़क पर झरना बह रहा है. मंडी में बादल फटने के बाद भारतीय वायुसेना ने प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाई है. कटनी में लोग जान जोखिम में डालकर पानी पार कर रहे हैं. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी सड़कों पर जलभराव देखा जा रहा है. इस बीच बिहार से एक बड़ी खबर आई है. गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर की पहचान कर ली गई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, शूटर पटना साहिब का रहने वाला है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसका अंतिम लोकेशन हाजीपुर में मिला है. पुलिस ने अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. गोपाल खेमका की अंतिम यात्रा में भी एक संदिग्ध नजर आया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. अब तक की जांच में जमीन विवाद का एंगल सामने आ रहा है. पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं और 24 घंटे के अंदर इस मामले से पर्दा उठने की उम्मीद है.
Heavy Rain: बरसात की मार से कांप उठा चमोली चारों ओर बर्बादी की तस्वीर
3