Himachal: अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक से सरकाघाट में होगी शिफ्ट, जयराम ठाकुर सरकार पर भड़के

by Carbonmedia
()

हिमाचल प्रदेष में राज्यस्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मण्डी जिला के सरकाघाट में आयोजित किया गया, समारोह में मुख्यातिथियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और आईटीबीपी की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई.
वहीं इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को नेरचौक से बदलकर सरकाघाट में खोलने की घोषणा भी की.

‘संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है’
वहीं नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के द्वारा अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को मंडी के बजाय सरकाघाट में खोलने के बारे में की गई घोषणा को लेकर कहा कि जब यह तय हो चुका है अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी मंडी में खोली जायेगी, जिसके लिये जगह का चयन हो चुका है, इस यूनिवर्सिटी को मंडी से बदलकर सरकाघाट में खोलने की जो घोषणा मुख्यमंत्री ने की है, यह उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है.

उन्होंने या तो संस्थानों को बंद किया या संस्थानों को अपाहिज करने का काम किया, सीएम की इस प्रकार की अस्थिर सोच प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
‘सुख की सरकार नहीं, शिफ्ट की सरकार है’
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, सुख की सरकार नहीं, शिफ्ट की सरकार है.
बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भी किया विरोध
उधर, मंडी के बल्ह से बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सुखू सरकार के एक तुगलकी फरमान का कड़ा विरोध जताता हूं. जिसमें अटल मेडिकल और रिसर्च युनिवर्सिटी को बल्ह (नेरचौक) से सरकाघाट शिप्ट करने की घोषणा है. जबकि इसके लिए बल्ह विधानसभा क्षेत्र के लुणापानी (मुड़ापर) में लगभग 250 बीघा जमीन उपलब्ध है.जिसका यूनिवर्सिटी के उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण भी कर लिया है और इस संस्थान के लिए इसे उपयुक्त पाया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment