पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंडी जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, रविवार (13 जुलाई) को उन्होंने मण्डी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आपदाप्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
अनुराग ठाकुर सोमवार (14 जुलाई) को मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्र सराज के बगस्याड़ में पहुंचे, जहां वे पूर्व मुख्यमंत्रीजयराम ठाकुर के साथ मिलकर सराज के आपदा प्रभावित क्षेत्रों को दौरा कर रहे हैं और पीड़ित परिवारों का दुख सांझा कर रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्रीअनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बगस्याड़ स्थित केंद्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली बच्चों से संवाद किया, तकरीबन 14 दिनों के बाद स्कूल खुला तो बच्चों में भी उत्सुकता नजर आई, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बच्चों से संवाद करते हुए नजर आये.
आज मेरे अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित जनता के साथ मिलकर उनका दुःख-दर्द बाँटा, इन हालातों का साथ मिलकर सामना करने व जल्द ही स्थिति सामान्य होने का भरोसा जताया, राहत व पुनर्वास कार्यों में अपनी ज़िम्मेदारी-भागीदारी का संकल्प और प्रगाढ़… pic.twitter.com/hLxbKiTshz
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 13, 2025
कई लोग हो गये बेघर
वहीं अपने इस दौरे को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्रीअनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण पुरे प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये नुकसान हुआ, लोगों के जानमाल का भी नुकसान हुआ है, कई लोग बेघर हो गये, जिन्हें दूसरों के घरों में शरण लेनी पड़ रही है. आपदा प्रभावित पीड़ित परिवार राहत शिविरों में आश्रय लेने को मजबूर हैं.
‘पीड़ित परिवारों को राहत पंहुचाने का किया काम’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा के दौर में बीजेपी ने भी आपदा पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पंहुचाने के लिये हर संभव मदद की है, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कई किलोमीटर पैदल चलकर पीड़ित परिवारों को राहत पंहुचाने और उनका दुख दर्द बांटने का काम किया, अनुराग ठाकुर ने कहा कि सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सूविधा के माध्यम से तकरीबन 2 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, और दवाई वितरित की गई, लोगों के घरों को सुरक्षित करने के लिये 800 तिरपाल दिये जा रहे हैं. 1 हजार बैग स्कूल सामग्री से लैस स्कूली बच्चों को दिये जा रहे हैं.
‘हर संभव मदद की की जायेगी कोशिश’
उन्होंने कहा कि सांसद निधि और विधायक निधि से भी पीड़ित परिवारों की मदद करने की कोशिश करेंगे, पीड़ित परिवारों के पूनर्वास के लिये प्रदेश सरकार के साथ मिलकर कार्य कंरेगे ताकि पीड़ित परिवारों को बसाया जा सके. केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद की कोशिश की जाएगी.
पूर्व केन्द्रीय मंत्रीअनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विकास में केन्द्र सरकार का अहम योगदान है, प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये की सड़कें हिमाचल अकेले अपने दम पर नहीं बना सकता. उन्होंने कहा कि उन्होंने समय समय पर निर्माण कंपनियों को चेताया कि उन्हें काम में सुधार और समय पर काम चाहिये. विकास के नाम पर हम अपने लोगों का नुकसान नहीं चाहते है.