Himachal: जयराम ठाकुर और JP नड्डा ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बोले- ‘हमें हौसला नहीं…’

by Carbonmedia
()

हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री एवं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ मंडी के नाचन और सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वह नाचन के सैंज, पंगलियूर, बागा गए, जहां पर आपदा की वजह से एक ही परिवार के नौ लोग शिकार हो गए. उनसे मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री भी बांटी.
केंद्र देगा पूरा सहयोग- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा की वजह से लोगों को बहुत कठिनाई उठानी पड़ी है. हमें हौसला नहीं हारना है और फिर से उठ खड़े होने के लिए तत्पर रहना है. इसके बाद वे लोग थुनाग और बगस्याड पहुंचे और आपदा प्रभावितों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनका दुख-दर्द साझा किया.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भरोसा दिलाया है कि आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और आपदा प्रभावित क्षेत्र के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार भरपूर सहयोग करेगी.
सेना से लेकर राहत तक सहयोग- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि 2023 की त्रासदी में भी केंद्र सरकार ने लगभग 5100 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की गई थी और 93000 घर पिछले वित्तीय साल में हिमाचल प्रदेश को आवंटित किए गए हैं. आज भी आपदा के वक्त केंद्र सरकार से हर संभव सहायता दी गई.
उन्होंने कहा कि सेना, वायु सेना, ITBP, NDRF, हेलीकॉप्टर तत्काल उपलब्ध करवाए गए. आगे भी केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है, लेकिन केंद्र से भेजा गया पैसा राज्य सरकार के पास आता है. इसलिए राज्य सरकार से आग्रह है कि वह सहायता प्रभावितों को ईमानदारी से राहत पहुंचाए.
जेपी नड्डा के दौरे से हमारा हौसला और बढ़ा- जयराम ठाकुर 
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के दौरे से हमारा हौसला और बढ़ा है. इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने आपदा प्रभावितों के लिए जयराम ठाकुर के जरिए किए जा रहे प्रयासों को सराहा गया.
इसके लिए उन्होंने नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आपदा बहुत बड़ी है. इससे निपटने के लिए बहुत बड़े सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने जगत प्रकाश नड्डा को इस त्रासदी से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा भी दिया और ज्यादा से ज्यादा मदद करने का आग्रह भी किया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment