हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. राज्य में 1000 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है और कई जगह चट्टानों के गिरने से मार्ग प्रभावित हुए हैं. ऐसे हालातों के बीच मंडी से सांसद बनीं कंगना रनौत आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और उन्होंने राज्य सरकार पर राहत कार्यों में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.
कंगना ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल हेलिकॉप्टर से आकर फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं और विक्रमादित्य सिंह कुछ लाख की राहत राशि देकर चले गए, जिसका अब तक कोई अता-पता नहीं है. कंगना के इन बयानों पर हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत नेगी ने तीखा पलटवार किया है.
फिल्मों में झांसी की रानी बनना आसान है- जगत नेगी
उन्होंने कंगना पर कटाक्ष करते हुए कहा, “फिल्मों में झांसी की रानी बनना आसान है, लेकिन फील्ड में इनकी हवा निकल गई है.” नेगी ने यह भी कहा कि भाजपा आपदा की इस स्थिति में राजनीति कर रही है, जबकि कांग्रेस सरकार युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि हिमाचल को केंद्र से कोई “खैरात” नहीं मिल रही, बल्कि जो हक है, वही पैसा मिल रहा है.
कंगना रनौत पर बात करना समय की बर्बादी- जगत नेगी
राजस्व मंत्री ने कहा कि कंगना रनौत पर बात करना समय की बर्बादी है. उन्होंने याद दिलाया कि कंगना वही नेता हैं जिन्होंने कहा था कि भारत को 2014 में ही आजादी मिली. अब जबकि वे सांसद बन चुकी हैं, उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए. नेगी ने कहा कि चुनाव के समय जो बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं, अब उन पर अमल करने का समय है, ना कि केवल आरोप लगाने का.
मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान आपदा को लेकर सरकार पूरी तरह से सक्रिय है. राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने दोहराया कि यह समय एकजुट होकर काम करने का है, न कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए राजनीति करने का.
Himachal: ‘फिल्मों में झांसी की रानी बनना आसान, फील्ड में हवा निकल गई’, जगत नेगी का कंगना रनौत पर कटाक्ष
3