हिमाचल प्रदेश में बस यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब एचआरटीसी की बसों में सफर करना और सस्ता पड़ेगा. राज्य के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को ‘हिम बस प्लस’ नाम की एक नई योजना की शुरुआत की है. यह योजना खासतौर पर बस यात्रियों को राहत देने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है.
इस योजना के तहत अब यात्रियों को किराए में 5% की सीधी छूट मिलेगी. इसके अलावा एक लॉयल्टी प्रोग्राम भी शुरू किया गया है, जिसके तहत महीने भर में की गई यात्रा पर ‘कैशबैक’ भी मिलेगा. यानी जितना ज्यादा सफर करेंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा.
डिजिटल पेमेंट और पहचान प्रबंधन होगा आसान
‘हिम बस प्लस’ योजना में एक कार्ड दिया जाएगा, जिससे यात्रियों की पहचान भी मैनेज होगी और नकद भुगतान की जरूरत नहीं रहेगी. इस कार्ड का इस्तेमाल करते हुए यात्री आसानी से बसों में चढ़ सकेंगे और किराया भी ऑटोमैटिक कटेगा. इससे ना सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी.
सुपर लग्जरी बसों में मिलेगा डबल फायदा
उपमुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि ज्यादा यात्रियों को आकर्षित करने के लिए सुपर लग्जरी बसों के किराए में 15% की कटौती की जाएगी. अगर कोई यात्री ‘हिम बस प्लस’ कार्ड से सुपर लग्जरी बस में सफर करता है, तो उसे लॉयल्टी बोनस समेत कुल 20% तक का फायदा मिल सकता है.
मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी निदेशक मंडल और बस स्टैंड प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण (BSMDA) की बैठक में इस योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि एचआरटीसी की आय भी बढ़ेगी.
जल्द ही सभी प्रमुख रूटों पर लागू होगी योजना
सरकार की योजना है कि इसे जल्द ही राज्य की सभी प्रमुख बस सेवाओं, वॉल्वो और सुपर लग्जरी बसों में लागू किया जाए. इससे पर्यटकों और रोजाना यात्रा करने वाले लोगों दोनों को फायदा मिलेगा.
नकद लेन-देन होगा कम
नकद रहित लेन-देन को बढ़ावा देने से पारदर्शिता बढ़ेगी और सिस्टम को अधिक ईमानदार व सुविधाजनक बनाया जा सकेगा.
Himachal: हिमाचल में ‘हिम बस प्लस’ योजना शुरू, किराए में मिलेगी छूट और कैशबैक का फायदा
1