Hindi Panchang 11 अगस्त 2025: 11 अगस्त 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और सोमवार है. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भादों के सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष का दान करना चाहिए. मान्यता है इस उपाय को करने से पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है.
आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.
11 अगस्त का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 11 August 2025)
तिथि
द्वितीया (10 अगस्त 2025, दोपहर 12.09 – 11 अगस्त 2025, सुबह 10.33)
वार
सोमवार
नक्षत्र
शतभिषा
योग
अतिखण्ड
सूर्योदय
सुबह 5.38
सूर्यास्त
शाम 6.42
चंद्रोदय
रात 8.28
चंद्रोस्त
सुबह 7.35
चंद्र राशि
कुंभ
चौघड़िया मुहूर्त
सुबह का चौघड़िया
अमृत
सुबह 5.48 – सुबह 7.28
शुभ
सुबह 9.07 – सुबह 10.47
शाम का चौघड़िया
चर
रात 7.04 – रात 8.28
राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)
राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)
सुबह 7.28 – सुबह 9.08
यमगण्ड काल
सुबह 10.47 – दोपहर 12.26
गुलिक काल
दोपहर 2.06 – दोपहर 3.45
विडाल योग
सुबह 5.48 – दोपहर 1.00
पंचक
पूरे दिन
भद्रा काल
रात 9.38 – सुबह 5.49, 12 अगस्त
ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 11 August 2025)
सूर्य
कर्क
चंद्रमा
कुंभ
मंगल
सिंह
बुध
कर्क
गुरु
मिथुन
शुक्र
मिथुन
शनि
मीन
राहु
कुंभ
केतु
सिंह
किन राशियों को लाभ
वृषभ राशि
प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. साथ ही रिश्तों में विश्वास बढ़ेगा, परिवार में माहौल खुशनुमा होगा.
कर्क राशि
नई साझेदारी से फायदा होगा, टीम वर्क से अच्छा परिणाम मिलेगा.
कौन सी राशियों संभलकर रहें
वृश्चिक राशि
बेवजह के खर्चों से बजट बिगड़ सकता है. धन संचय करके रखें.
मकर राशि
सेहत को लेकर चिंता बनेगी, खान-पान पर विशेष ध्यान दें
FAQs: 11 अगस्त 2025
Q.कौन सा उपाय करें ?भाद्रपद माह के सोमवार को शिवलिंग पर एक धूतरा अपनी मनोकामना कहते हुए अर्पित करें. मान्यता है इससे शिव जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती है.
Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन अतिखण्ड योग बन रहा है.
Janmashtami 2025: शनि-राहु कर रहे हैं परेशान, तो जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, मिटेंगे कष्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.