Hindi Panchang 25 July 2025: 25 जुलाई 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन से सावन माह के शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो गई है. सावन के शुक्ल पक्ष में हरियाली तीज, सावन पूर्णिमा, रक्षाबंधन आदि त्योहार आते हैं. इस दिन शुक्रवार भी है ऐसे में माता लक्ष्मी और शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें.
आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.
25 जुलाई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 25 July 2025)
तिथि
प्रतिपदा (25 जुलाई 2025, सुबह 12.40 – 26 जुलाई 2025, रात 11.22)
वार
शुक्रवार
नक्षत्र
पुष्य
योग
वज्र, सिद्धि
सूर्योदय
सुबह 5.38
सूर्यास्त
शाम 7.17
चंद्रोदय
सुबह 5.51
चंद्रोस्त
शाम 7.38
चंद्र राशि
कर्क
चौघड़िया मुहूर्त
सुबह का चौघड़िया
चर
सुबह 5.39 – सुबह 7.21
लाभ
सुबह 7.21 – सुबह 9.03
अमृत
सुबह 9.03 – सुबह 10.45
शाम का चौघड़िया
लाभ
रात 9.52 – रात 11.10
राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)
राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)
सुबह 10.45 – दोपहर 12.28
यमगण्ड काल
दोपहर 3.52 – शाम 5.34
गुलिक काल
सुबह 7.21 – सुबह 9.03
आडल योग
शाम 4.00 – सुबह 5.39, 25 जुलाई
ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 25 July 2025)
सूर्य
कर्क
चंद्रमा
कर्क
मंगल
सिंह
बुध
कर्क
गुरु
मिथुन
शुक्र
वृषभ
शनि
मीन
राहु
कुंभ
केतु
सिंह
किन राशियों को लाभ
कुंभ राशि
नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है.
मीन राशि
किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.
कौन सी राशियों संभलकर रहें
वृश्चिक राशि
किसी दूर रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं.
धनु राशि
करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे, लेकिन काम को लेकर कुछ चुनौतियां बनी रहेंगी.
FAQs: 25 जुलाई 2025
Q.कौन सा उपाय करें ?सावन शुक्रवार के दिन इशिवलिंग पर जलाभिषेक करना, मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाना, और ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है.
Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन वज्र योग बन रहा है.
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर महासंयोग, इन 4 राशि की स्त्रियों को मिलेगा मनचाहा पार्टनर और अपार धन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.