Hindi Panchang 30 July 2025: 30 जुलाई 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन कल्कि जयंती है. कल्कि जयंती के दिन भगवान विष्णु के 10वें अवतार भगवान कल्कि की पूजा की जाती है. साथ ही जीवन में के हर दुख और समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए व्रत रखा जाता है.
आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.
30 जुलाई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 30 July 2025)
तिथि
षष्ठी (30 जुलाई 2025, सुबह 12.46 – 31 जुलाई 2025, सुबह 2.41 )
वार
बुधवार
नक्षत्र
हस्त
योग
सिद्ध, सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग
सूर्योदय
सुबह 5.38
सूर्यास्त
शाम 7.17
चंद्रोदय
सुबह 10.44
चंद्रोस्त
रात 10.28
चंद्र राशि
कन्या
चौघड़िया मुहूर्त
सुबह का चौघड़िया
लाभ
सुबह 5.43 – सुबह 7.23
अमृत
सुबह 7.23 – सुबह 9.04
शुभ
सुबह 10.46 – दोपहर 12.27
शाम का चौघड़िया
शुभ
रात 8.32 – रात 9.51
अमृत
रात 9.51 – रात 11.09
राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)
राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)
दोपहर 12.27 – दोपहर 2.09
यमगण्ड काल
सुबह 7.23 – सुबह 9.04
गुलिक काल
दोपहर 2.09 – दोपहर 3.51
विडाल योग
सुबह 5.51 – सुबह 9.43
आडल योग
रात 9.53 – दोपहर 12.27
ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 30 July 2025)
सूर्य
कर्क
चंद्रमा
कन्या
मंगल
सिंह
बुध
कर्क
गुरु
मिथुन
शुक्र
मिथुन
शनि
मीन
राहु
कुंभ
केतु
सिंह
किन राशियों को लाभ
वृषभ राशि
बड़ों की बातों को ध्यान से सुनना होगा. आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.
तुला राशि
पारिवारिक रिश्तों में एकता बनी रहेगी. किसी काम में उसके नीति और नियमों पर पूरा ध्यान दें.
कौन सी राशियों संभलकर रहें
मेष राशि
अगर कोई जिम्मेदारी मिले तो उसमें ढील बिलकुल न दें. परिवार के साथ विवाद हो सकता है.
कुंभ राशि
प्रॉपर्टी को लेकर यदि कोई मामला विवादित है, तो उसमें आप थोड़ा धैर्य बनाएं रखें.
FAQs: 30 जुलाई 2025
Q.कौन सा उपाय करें ?कल्कि जयंती पर भगवान विष्णु को मिठे भात का भोग लगाएं और फिर ‘ॐ कोंग कल्कि देवाय नमः’
Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का संयोग बन रहा है.
Jitiya Vrat 2025 Kab Hai: जितिया व्रत 2025 में कब है ? जीवित्पुत्रिका की तारीख, समय देखें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.