Hindi Panchang 6 अगस्त 2025,बुध प्रदोष व्रत का पंचांग, पूजा मुहूर्त, उपाय, मुहूर्त, किन राशियों को होगा लाभ जानें

by Carbonmedia
()

Hindi Panchang 6 अगस्त 2025: 6 अगस्त 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन सावन का बुध प्रदोष व्रत है. कहते हैं इस व्रत में जो प्रदोष काल में शिव साधना करता है उसकी मनोकामना जल्द सिद्ध हो जाती है.
आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.
6 अगस्त का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 6 August 2025)

तिथि

द्वादशी (5 अगस्त 2025, दोपहर 1.42 – 6 अगस्त 2025, दोपहर 2.08)

वार
बुधवार

नक्षत्र
मूल

योग
वैधृति

सूर्योदय
सुबह 5.38

सूर्यास्त
शाम 7.17

चंद्रोदय
दोपहर 4.19

चंद्रोस्त
सुबह 2.23, 5 अगस्त

चंद्र राशि
धनु

चौघड़िया मुहूर्त

सुबह का चौघड़िया

लाभ
सुबह 5.45 – सुबह 7.26

अमृत
सुबह 7.26 – सुबह 9.06

शाम का चौघड़िया

शुभ
रात 8.28 – रात 9.48

अमृत
रात 9.48 – रात 11.07

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)

राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)
दोपहर 12.27 – दोपहर 2.07

यमगण्ड काल
सुबह 7.26 – सुबह 9.06

गुलिक काल
सुबह 10.46 – दोपहर 12.27

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 6 August 2025)

सूर्य
कर्क

चंद्रमा
धनु

मंगल
सिंह

बुध
कर्क

गुरु
मिथुन

शुक्र
मिथुन

शनि
मीन

राहु
कुंभ

केतु
सिंह

किन राशियों को लाभ

कर्क राशि
बैंक या फाइनेंस कंपनी से आपको अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए धन मिल सकता है.

मीन राशि
ठेकेदारी का काम करते हैं और सरकारी टेंडर लेने का प्रयास कर रहे थे तो कल आपको उम्मीद के मुताबिक परिणाम मिलेंगे.

कौन सी राशियों संभलकर रहें

सिंह राशि
आपका कठोर स्वभाव किसी अपने को ठेस पहुंचा सकता है.

धनु राशि
काम के दबाव में मन अशांत हो सकता है.

FAQs: 6 अगस्त 2025

Q.कौन सा उपाय करें ?सावन बुध प्रदोष व्रत पर शिव जी पर हरे मूंग, बेलपत्र.
Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन वैधृति योग बन रहा है.

Sawan Putrada Ekadashi 2025: घर में गूंजेंगी बच्चे की किलकारी! सावन पुत्रदा एकादशी की पूजा में जरुर पढ़ें ये कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment