Hindi Panchang 9 July 2025: 9 जुलाई 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.
9 जुलाई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 9 July 2025)
तिथि
चतुर्दशी (9 जुलाई 2025, प्रात: 12.38 – 10 जुलाई 2025, प्रात: 1.36)
वार
बुधवार
नक्षत्र
मूल
योग
ब्रह्म, रवि योग
सूर्योदय
सुबह 5.29
सूर्यास्त
शाम 7.23
चंद्रोदय
शाम 6.28
चंद्रोस्त
प्रात: 4.34, 10 जुलाई
चंद्र राशि
धनु
चौघड़िया मुहूर्त
सुबह का चौघड़िया
लाभ
सुबह 5.30 – सुबह 7.14
अमृत
सुबह 7.14 – सुबह 8.38
शुभ
सुबह 10.42 – दोपहर 12.26
चर
दोपहर 3.54 – शाम 5.38
लाभ
शाम 5.38 – रात 7.22
शाम का चौघड़िया
शुभ
रात 8.38 – रात 9.54
अमृत
रात 9.54 – रात 11.11
चर
रात 11.11 – प्रात: 12.27
राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)
राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)
दोपहर 12.26 – दोपहर 2.10
यमगण्ड काल
सुबह 7.14 – सुबह 8.58
गुलिक काल
शाम 7.21 – शाम 7.41
विडाल योग
सुबह 5.30 – सुबह 4.50, 10 जुलाई
आडल योग
सुबह 4.50 – सुबह 5.31, 10 जुलाई
भद्रा काल
प्रात: 1.36 – सुबह 5.41, 10 जुलाई
ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 9 July 2025)
सूर्य
मिथुन
चंद्रमा
धनु
मंगल
सिंह
बुध
कर्क
गुरु
मिथुन
शुक्र
मेष
शनि
मीन
राहु
कुंभ
केतु
सिंह
किन राशियों को लाभ
धनु राशि
सरकारी योजना से लाभ मिल सकता है. रिजल्ट आपको खुशी देगा.
कुंभ राशि
रुके कार्य पूरे होंगे, परिवार से रिश्ते सुधरेंगे.
कौन सी राशियों संभलकर रहें
मेष राशि
सेहत को लेकर थोड़ा सर्तक रहें. काम में मिली नई जिम्मेदारी में लापरवाही न करें.
कर्क राशि
वाणी पर संयम रखें, परिवार के साथ हो सकती है बहस
FAQs: 9 जुलाई 2025
Q.कौन सा उपाय करें ?बुधवार के दिन गौशाला में धन का दान करें, किन्नर से भेंट होने पर कुछ न कुछ जरुर दान दें.
Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?ब्रह्म और रवि योग का संयोग बन रहा है.
Sawan Somwar 2025: सावन सोमवार का व्रत पहली बार रखने जा रहे हैं ? इन नियमों को अनदेखी न करें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.