Hindi Panchang 6 सितंबर 2025: 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी है. इस दिन गणेश उत्सव का समापन होगा और गणेश विसर्जन कर बप्पा को विदाई दी जाएगी. गणेश विसर्जन पर गजानन की विधिवत पूजा करें और फिर सामग्री सहित उन्हें जल में प्रवाहित करें, कहते हैं गणपति जी अपने साथ भक्तों के साथ दुख ले जाते हैं. वहीं अनंत चतुर्दशी पर अनंत सूत्र जरुर बांधें, ये आपकी हर संकट से रक्षा करता है.
आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.
6 सितंबर का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 6 September 2025)
तिथि
चतुर्दशी (6 सितंबर 2025, सुबह 3.12 – 7 सितंबर 2025, सुबह 1.41)
वार
शनिवार
नक्षत्र
धनिष्ठा
योग
अतिखण्ड, रवि योग
सूर्योदय
सुबह 5.57
सूर्यास्त
सुबह 6.48
चंद्रोदय
शाम 5.52
चंद्रोस्त
सुबह 5.19, 7 सितंबर
चंद्र राशि
मकर
चौघड़िया मुहूर्त
सुबह का चौघड़िया
शुभ
सुबह 6.36 – सुबह 9.10
चर
दोपहर 12.19 – दोपहर 1.54
शाम का चौघड़िया
लाभ
सुबह 6.37 – सुबह 8.02
राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)
राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)
सुबह 9.10 – सुबह 10.45
यमगण्ड काल
दोपहर 1.54 – दोपहर 3.28
भद्रा काल
सुबह 11.21 – सुबह 6.02, 7 सितंबर
गुलिक काल
सुबह 6.02 – सुबह 7.25
आडल योग
सुबह 6.02 – सुबह 10.55
ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 6 September 2025)
सूर्य
सिंह
चंद्रमा
मकर
मंगल
सिंह
बुध
कर्क
गुरु
मिथुन
शुक्र
कर्क
शनि
मीन
राहु
कुंभ
केतु
सिंह
गणेश विसर्जन मुहूर्त
प्रातः मुहूर्त (शुभ)
सुबह 07:36 – सुबह 09:10
अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)
दोपहर 12:19 – शाम 05:02
सायाह्न मुहूर्त (लाभ)
शाम 06:37 – रात 08:02
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)
रात 09:28 – देर रात 01:45
उषाकाल मुहूर्त (लाभ)
7 सितंबर को सुबह 04:36 – सुबह 06:02
FAQs: 6 सितंबर 2025
Q.कौन सा उपाय करें ?अनंत चतुर्दशी पर 14 मिट्टी के दीपक घी में जलाएं और फिर इन्हें घर के अलग-अलग स्थानों पर प्रदोष काल में प्रज्वलित करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में आती हैं और सुख का वास होता है.
Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन अतिखण्ड और रवि योग बन रहा है.
Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर राशि अनुसार बांधें ‘अनंत डोरा’, बनेंगे बिगड़े काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.