हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) में कार्यरत कर्मचारियों को लेकर एक लेटर सामने आया। जिसमें दावा किया गया कि पांच साल से कम अनुभव वाले कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जाएगी। HKRNL से नई भर्तियों की बजाय HSSC के माध्यम से ही नियुक्ति हो। लेटर पर चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी के साइन थे। लेटर यह भी निर्देश दिया गया है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को खाली पड़े स्वीकृत पदों पर नियमित भर्तियां करनी चाहिए। हालांकि जब इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय से बात की गई तो उन्होंने वॉट्सऐप मैसेज कर कहा कि सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है, न ही ऐसी कोई योजना है। सामने आए लेटर की कॉपी… CM के मीडिया सचिव ने क्या-क्या कहा…. 1. सरकार ने नहीं जारी किया कोई लेटर
प्रवीण आत्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे उस दुष्प्रचार का खंडन करती है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) में पांच साल से कम समय से कार्यरत कर्मचारियों को हटाने जा रही है। सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। 2. HSSC के थ्रू नियुक्तियों की डिटेल जारी की अत्रेय ने कहा कि कि महिला एवं बाल विकास विभाग में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के माध्यम से 168 नियुक्तियां की गई हैं, जिनमें से 155 अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके अतिरिक्त, मुख्य सचिव ने सुझाव दिया है कि विभाग में रिक्त पदों की सूची HSSC को भेजी जाए, ताकि इन पर स्थायी नियुक्तियां की जा सकें। यह कदम न केवल रिक्त पदों को भरने में सहायक होगा, बल्कि योग्य युवाओं को स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। 3. CET एग्जाम का भी जिक्र
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्थायी रोजगार प्रदान करना है, जिससे उनके करियर में स्थिरता, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित हो। इस दिशा में सरकार पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। हाल ही में प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से योग्य युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में स्थायी नौकरियां प्रदान की जाएंगी। यह परीक्षा सरकार की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करने, बल्कि उनके दीर्घकालिक कल्याण और करियर विकास को सुनिश्चित करने के लिए है। JJP ने उठाए सवाल सामने आए लेटर पर जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आपत्ति जताई थी।0 उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है, HKRN में 5 साल से कम नौकरी कर रहे कच्चे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा देना अमानवीय और अन्यायपूर्ण है। BJP सरकार नौकरी देना तो दूर की बात, अब तो मेहनती युवाओं से उनकी नौकरी भी छीनी जा रही है। यह फ़ैसला हज़ारों परिवारों की रोजी-रोटी और लाखों युवाओं की उम्मीदों पर सीधा हमला है।हम जननायक जनता पार्टी इस तानाशाही निर्णय का कड़ा विरोध करते हैं। अगर BJP सरकार ने यह फैसला तुरंत वापिस नहीं लिया, तो हम प्रदेश भर में युवाओं के साथ मिलकर सड़कों पर उतरेंगे।
HKRN कर्मचारियों को हटाने का लेटर:5 साल से कम सर्विस वालों की जगह रेगुलर भर्ती का दावा, CM के मीडिया सचिव बोले- ऐसी योजना नहीं
1