HKRN में 5 साल से कम नौकरी वालों पर संकट:HSSC को रेगुलर भर्ती का ऑर्डर; CS का 22 जुलाई का लेटर वायरल, JJP ने उठाए सवाल

by Carbonmedia
()

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) में काम कर रहे पांच साल से कम अवधि वाले कर्मचारियों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है। इसकी वजह 22 जुलाई को मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी का एक वायरल लेटर है। इस लेटर में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) को खाली पदों पर रेगुलर भर्ती करने के लिए कहा गया है। लेटर में लिखा है कि 5 वर्ष से कम अवधि से काम करने वाले कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएं। साथ ही खाली मंजूर पदों के लिए एचकेआरएनएल के माध्यम से भर्ती करने के बजाय नियमित नियुक्ति के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को रिक्वेस्ट भेजी जाए। लेटर में लिखा है कि ड्राइवरों की कमी होने पर उन्हें 6 माह के लिए स्थानीय स्तर पर अनुबंध किया जाए। यहां पढ़िए लेटर की कॉपी… JJP ने उठाए सवाल जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने इस पर कड़ी आपत्ति प्रकट की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है, HKRN में 5 साल से कम नौकरी कर रहे कच्चे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा देना अमानवीय और अन्यायपूर्ण है।BJP सरकार नौकरी देना तो दूर की बात, अब तो मेहनती युवाओं से उनकी नौकरी भी छीनी जा रही है। यह फ़ैसला हज़ारों परिवारों की रोजी-रोटी और लाखों युवाओं की उम्मीदों पर सीधा हमला है।हम जननायक जनता पार्टी इस तानाशाही निर्णय का कड़ा विरोध करते हैं। अगर BJP सरकार ने यह फैसला तुरंत वापिस नहीं लिया, तो हम प्रदेश भर में युवाओं के साथ मिलकर सड़कों पर उतरेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment