होली का त्योहार न केवल हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है बल्कि यह हिंदू संस्कृति का अभिन्न अंग भी है. इसे रंगवाली होली, रंगोत्सव या धुलंडी आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है.
होली से पहले होलिका दहन होती है और इसके अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाता है, जिसमें सभी एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं.
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को सूर्यास्त के बाद होलिका जलाई जाती है और इसके अगले दिन लोग रंगवाली होली का आनंद लेते हैं. वहीं फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पूर्णिमा तिथि तक को होलाष्टक (Holashtak) कहा जाता है, जिसमें शुभ कार्य वर्जित होते हैं.
लेकिन होलिका दहन के बाद शुभ कार्यों की फिर से शुरुआत हो जाती है. आइये जानते हैं अगले साल 2026 में होली किस दिन खेली जाएगी और होलिका दहन का मुहूर्त क्या रहेगा.
2026 में होली 4 मार्च और होलिका दहन मार्च को
फाल्गुन पूर्णिमा तिथि आरंभ
2 मार्च 2026 शाम 05:55
फाल्गुन पूर्णिमा तिथि समाप्त
3 मार्च 2026 शाम 05:07
होलिका दहन तिथि (Holika Dahan 2026 Date)
मंगलवार 3 मार्च 2025
रंगवाली होली तिथि (Holi 2026 Date)
बुधवार 4 मार्च 2025
होलिका दहन 2026 का मुहूर्त
होलिका दहन पर पूजा के लिए 3 मार्च 2026 शाम 06 बजकर 27 मिनट से रात 08 बजकर 49 मिनट तक का समय हेगा. वहीं प्रदोष काल में पूजा के लिए शाम 06 बजकर 17 मिनट से रात 08 बजकर 41 मिनट तक का समय है. 3 मार्च को शाम 06 बजकर 27 मिनट से 08 बजकर 55 मिनट के बीच होलिका जलई जाएगी.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है, जोकि फाल्गुन पूर्णिमा पर सूर्यास्त के बाद प्रदोष के समय या जब पूर्णिमा तिथि व्याप्त हो तब करने का विधान है.
होलिका दहन में भद्रा का भी ध्यान रखा जाता है. जब भद्रा पूर्णिमा तिथि के पूर्वार्ध में व्याप्त होती है, तब होलिका दहन की पूजा या होलिका दहन नहीं की जाती है.
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2026 Date: साल 2026 में लगेंगे दो चंद्र ग्रहण, जानें कब और कहां देखा जा सकेगा!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.