Home Guard Recruitment 2025: इस राज्य में निकली होमगार्ड के पदों पर भर्ती, भरे जाएंगे इतने पद, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

by Carbonmedia
()

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: झारखंड में होमगार्ड बनने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. चतरा जिले में गृह रक्षक वाहिनी के कुल 463 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती अभियान में आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की सुविधा जिले की आधिकारिक वेबसाइट chatra.nic.in पर उपलब्ध है. इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों से 100 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में ग्रामीण और शहरी दोनों प्रकार के पद शामिल हैं. ग्रामीण गृह रक्षक पदों के लिए कुल 434 रिक्तियां हैं जबकि शहरी गृह रक्षक पदों (तकनीकी और गैर-तकनीकी) के लिए 29 रिक्तियां जारी की गई हैं. कुल मिलाकर इस भर्ती अभियान में 463 पद भरे जाएंगे. इन पदों में 235 पद पुरुषों के लिए और 228 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
ग्रामीण गृह रक्षक पदों के लिए उम्मीदवार का सातवीं कक्षा पास होना आवश्यक है और उन्हें चतरा जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए. शहरी गृह रक्षक पदों के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं (मैट्रिक) पास निर्धारित की गई है. साथ ही उम्मीदवार शहरी सामान्य निवासी होने चाहिए.
आयु सीमा और शारीरिक मानक
भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई सामान्य, ओबीसी और बीसी वर्ग के लिए कम से कम 162 सेंटीमीटर और एससी व एसटी वर्ग के लिए 157 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है. महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 148 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों का सीना 79 सेंटीमीटर होना चाहिए, आरक्षित वर्ग को इसमें तीन सेंटीमीटर की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया और फिजिकल टेस्ट
चयन प्रक्रिया में शारीरिक जांच, लिखित परीक्षा और शहरी तकनीकी पदों के लिए तकनीकी दक्षता परीक्षा शामिल है. शारीरिक परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और शॉट पुट जैसी गतिविधियां शामिल होंगी.
दौड़ के मानक के अनुसार पुरुष उम्मीदवारों को एक मील की दौड़ पांच मिनट या उससे कम समय में पूरी करनी होगी. इसे पांच से छह मिनट में पूरी करने पर 10 अंक और छह मिनट से अधिक समय लेने पर उम्मीदवार अयोग्य घोषित होंगे. महिला उम्मीदवारों को एक मील की दौड़ आठ मिनट में पूरी करनी होगी. आठ से दस मिनट में दौड़ पूरी करने पर 10 अंक दिए जाएंगे.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि और पता जैसी बुनियादी जानकारी भरनी होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर “Apply Online” पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ें – UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस में 22 हजार भर्तियां, कॉन्स्टेबल से लेकर जेल वार्डर तक होगा चयन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment