Housefull 5 Vs Thug Life Box Office Prediction: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को रिलीज होने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं. फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा बज बन चुका है और उम्मीद है कि फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडियन कॉमेडी फिल्म बनने वाली है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार-अभिषेक बच्चन की ये फिल्म पहले दिन 27.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है और बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली 2025 की फिल्मों छावा और सिकंदर के साथ इस लिस्ट में शामिल हो सकती है.
इस बीच एक और फिल्म का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन सामने आया है जिसे देखकर लग रहा है कि ‘हाउसफुल 5’ इस मामले में पिछड़ सकती है. हम बात कर रहे हैं ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट से एक दिन पहले यानी 5 जून को रिलीज होने वाली कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की.
’हाउसफुल 5′ vs ‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने जो उम्मीद जताई है उसके मुताबिक ये तमिल फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म से करीब डेढ़ गुना ओपनिंग ले सकती है. कोईमोई के मुताबिक, साउथ फिल्म पहले दिन 35-38 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है. जो हाउसफुल की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन से कहीं ज्यादा है.
2025 में पहले भी 3 बार साउथ से मात खा चुका है बॉलीवुड
’हाउसफुल 5′ और ‘ठग लाइफ’ का ओपनिंग डे कलेक्शन सामने आने के बाद पता चलेगा कि कौन सी फिल्म भारी पड़ रही है. लेकिन इसके पहले इसी साल 3 बार ऐसे मौके आ चुके हैं जब बॉलीवुड को साउथ ने मात दी है. नीचे इन सभी फिल्मों पर नजर डालते हैं.
फिल्म | रिलीज डेट | ओपनिंग डे कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
फतेह (बॉलीवुड) | 6 फरवरी | 2.4 |
गेम चेंजर (तेलुगु) | 6 फरवरी | 61.1 |
जाट (बॉलीवुड) | 10 अप्रैल | 9.5 |
गुड बैड अग्ली (तमिल) | 10 अप्रैल | 34.4 |
रेड 2 (बॉलीवुड) | 1 मई | 19.25 |
रेट्रो (तमिल) | 1 मई | 22.75 |
हिट द थर्ड केस | 1 मई | 24.75 |
ऊपर टेबल में साफ दिख रहा है कि भले ही इन फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन कुछ भी रहा हो, लेकिन ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ये सभी साउथ फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ी हैं. अब आने वाली दो फिल्मों के प्रीडिक्शन पर नजर डालें तो फिर से ऐसा होता दिख रहा है.