अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को ओटीटी पर देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देखने के लिए तैयार है. ‘हाउसफुल 5’ की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म से पर्दा उठ गया है. मल्टीस्टारर फिल्म अगस्त के पहले हफ्ते ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर फिल्म पहले से ही रेंट पर अवेलेबल है. प्राइम वीडियो ने ‘हाउसफुल 5’ को मेकर्स से 90 करोड़ रुपए में खरीदा है. अब फिल्म बिना रेंट के यहां स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
कब ओटीटी पर आएगी ‘हाउसफुल 5’? (Housefull 5 OTT Release Date)ओटीटी प्ले के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ अगले महीने, 1 अगस्त से प्राइम वीडियो पर बिना किसी रेंट पेमेंट के अवेलेबल होगी. ‘हाउसफुल 5’ दो वर्जन (5ए और 5बी) में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर भी ये दो वर्जन (5ए और 5बी) में स्ट्रीम होगी. हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की ओटीटी रिलीज की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनअक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’, 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जहां इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 183.3 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 288.58 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
‘हाउसफुल 5’ की मेगा स्टार कास्ट
‘हाउसफुल 5’ को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया था जिसमें एक से बढ़कर एक एक्टर्स दिखाई दिए थे.
अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, और श्रेयस तलपड़े भी नजर आए हैं.
नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और डिनो मोरिया जैसे एक्टर्स भी ‘हाउसफुल 5’ में दिखाई दिए हैं.
वहीं जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा भी फिल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं.
इसके अलावा चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर भी अहम किरदार में नजर आए हैं.
बॉबी देओल का भी ‘हाउसफुल 5’ में खास रोल है.