कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से वायरल हुए टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के पूर्व CEO एंडी बायरन अब नए विवाद में घिर गए हैं। इस बार बायरन पर एक एडल्ट कंटेंट बनाने वाले प्लेटफॉर्म ‘ओनली-फैंस’ के साथ जुड़े होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायरन ने ओनली-फैंस से जुड़ीं मॉडल्स के साथ वीडियो कॉलिंग और एक्सक्लूसिव इंटिमेट वीडियो के लिए 2.5 लाख डॉलर (करीब 2.2 करोड़ रुपए) सब्सक्रिप्शन पर खर्च किए। ब्लास्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एंडी बायरन ने 23 साल की ओनली-फैंस मॉडल से वीडियो कॉल्स पर 40 हजार डॉलर (करीब 35 लाख रुपए) खर्च किए। HR हेड के साथ वीडियो वायरल होने पर रिजाइन करना पड़ा 18-19 जून को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान एंडी बायरन का HR हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ रोमांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना के बाद कंपनी ने दोनों अधिकारियों से इस्तीफा ले लिया था और इनके अफेयर की जांच भी की थी। कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में क्या हुआ था? 18 जुलाई को मशहूर रॉक बैंड कोल्ड प्ले के बोस्टन में ‘म्यूजिक ऑफ द स्फियर्स वर्ल्ड टूर’ आयोजित हुआ था। इस दौरान बैंड के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने अपनी परफॉर्मेंस के बीच दर्शकों के बीच लोकप्रिय किस कैम सेगमेंट शुरू किया, जिसमें कैमरा भीड़ में मौजूद जोड़ों पर फोकस करता है। जैसे ही कैमरा एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट पर रुका, दोनों को एक-दूसरे की बाहों में लिपटे हुए देखा गया। स्क्रीन पर उनकी तस्वीर आने के बाद दोनों असहज हो गए और चेहरा छिपाने की कोशिश करने लगे। क्रिस मार्टिन ने माहौल हल्का करने के लिए मजाक में कहा, ‘अरे, इन दोनों को देखो! या तो इनका अफेयर है या ये बहुत शर्मीले हैं।’ कंपनी बोली- हम अपने वैल्यू को लेकर काफी गंभीर न्यूयॉर्क बेस्ड कंपनी ने एक अन्य X पोस्ट में कहा था, ‘कंपनी उन वैल्यू और कल्चर के प्रति प्रतिबद्ध है जो हमारी स्थापना के समय से ही हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं।’ हम अपने लीडर्स से बेहतर आचरण और जवाबदेही दोनों में एक मानक स्थापित करने की उम्मीद करते हैं।’ एस्ट्रोनॉमर क्या है और यह क्या करती है? एस्ट्रोनॉमर एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह अपाचे एयरफ्लो पर बेस्ड एक डेटा ऑर्केस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म है। कंपनी संस्थानों को डेटा प्रोसेसिंग, वर्कफ्लो मैनेजमेंट और डेटा एनालिटिक्स का काम करने में मदद करती है।
डेटा प्रोसेसिंग और एनालिटिक्स- यह कंपनी डेटा पाइपलाइन को डिजाइन, मैनेज और स्केल करने में मदद करती है, जिससे डेटा प्रोसेसिंग तेज और सटीक होती है। यह डेटा की मदद से फैसले लेने में मदद करती है। एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट कौन हैं? एंडी बायरन जुलाई 2023 से सिनसिनाटी अमेरिका स्थित टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO थे। यह कंपनी डेटा ऑर्केस्ट्रेशन टूल्स में एक्सपर्ट है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.3 बिलियन डॉलर (₹11,204 करोड़) से ज्यादा है। बायरन ने पहले लेसवर्क (2019-2022) में प्रेसिडेंट और साइबररीजन (2017-2019) में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर के तौर पर काम किया है। उनकी शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और वे न्यूयॉर्क में अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं। क्रिस्टिन कैबोट नवंबर 2024 में एस्ट्रोनॉमर में चीफ पीपल ऑफिसर के रूप में शामिल हुई थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘असली जादू तब होता है जब लोग और बिजनेस स्ट्रैटेजी एक साथ हों।’ लोगों ने कहा- यह पत्नी के साथ धोखा कॉन्सर्ट के तुरंत बाद इस घटना का वीडियो टिकटॉक, रेडिट और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गया। कई यूजर्स ने इसे एक गंभीर ‘चीटिंग स्कैंडल’ कहा, क्योंकि एंडी बायरन की शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और उनके दो बच्चे हैं। कुछ यूजर्स ने मेगन के प्रति सहानुभूति जताई, जबकि अन्य ने बायरन और कैबोट की इस हरकत को गैर-जिम्मेदार और मूर्खतापूर्ण बताया। रोमांटिक रिलेशनशिप: कर्मचारियों के लिए नियम और सजा कंपनियों में कर्मचारियों के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर गाइडलाइंस आमतौर पर प्रोफेशनल माहौल बनाए रखने और कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट से बचने के लिए होती हैं। भारत में कंपनियां ऑफिस रोमांस को लेकर काफी सख्त हैं, खासकर अगर यह प्रोडक्टिविटी, गोपनीयता, या प्रोफेशनलिज्म को प्रभावित करता है। यहां हम वर्कप्लेस पर रिलेशनशिप को लेकर कुछ नॉर्मल गाइडलाइन और सजा के बारे में बता रहे हैं। संबंधों की जानकारी देना जरूरी: अगर दो कर्मचारी रिलेशनशिप में हैं, खासकर अगर एक दूसरे का सुपरवाइजर है या C-suite (जैसे- चीफ, CEO) स्तर पर है, तो इसे HR को रिपोर्ट करना जरूरी होता है। पावर डायनामिक्स पर रिस्ट्रिक्शन: सीनियर-जूनियर या बॉस-सबॉर्डिनेट रिलेशनशिप अक्सर कंपनी पॉलिसी का उल्लंघन होता है। क्योंकि इससे कंपनी या वर्कप्लेस पर पक्षपात जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। प्रोफेशनल बिहेवियर: ऑफिस में पर्सनल रिलेशन शो करना अनुचित माना जाता है। कई कंपनियां रिलेशनशिप को पूरी तरह प्रतिबंधित करती हैं, खासकर अगर यह सिक्रेट/प्राइवेसी या प्रोडक्टिविटी के लिए खतरा बन रहा हो। अफेयर करने पर कंपनी क्या क्या कर सकती है? ————————————— मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 1. एस्ट्रोनॉमर ने CEO एंडी बायरन को छुट्टी पर भेजा: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR हेड के साथ रोमांस करते वीडियो वायरल हुई थी 2. HR के साथ रोमांटिक वीडियो में दिखे CEO का इस्तीफा: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में वायरल हुआ एंडी बायरन का वीडियो; कंपनी अफेयर की जांच भी करेगी
HR-हेड के साथ रोमांस करते वायरल CEO नए विवाद में:मॉडल्स के साथ वीडियो कॉलिंग और एक्सक्लूसिव वीडियो के लिए 2.2 करोड़ खर्च किए
2