हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भिवानी की टीम ने चरखी दादरी जिले के गांव रावलधी के समीप से मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक से 10.30 ग्राम हेरोइन बरामद कर केस दर्ज किया है। युवक को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। ग्राहक के इंतजार में खड़ा था आरोपी
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भिवानी की टीम दादरी में रावलधी नाके पर मौजूद थी। उसी दौरान एएसआई बिजेंद्र को सूचना मिली कि दादरी जिले के लांबा निवासी युवक नशीला पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बेचने का काम करता है और नशीला पदार्थ बेचने के लिए रावलधी के समीप कलकल सर्विस स्टेशन के पास ग्राहक के इंतजार मे खड़ा है । सुचना मिलते ही वो टीम के साथ सर्विस स्टेशन के नजदीक पहुंचे तो एक युवक वहां खड़ा दिखाई दिया । 10.30 ग्राम हेरोइन बरामद टीम ने उस युवक को काबू किया और राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर नियमानुसार तलाशी ली। पुलिस को उसके पास से 10.30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) पाया गया। पुलिस ने नशीला पदार्थ जब्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सदर पुलिस थाना में केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान दादरी जिले के गांव लांबा निवासी मंदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
HSNCB यूनिट भिवानी ने दादरी में नशा तस्कर पकड़ा:10.30 ग्राम हेरोइन बरामद,रिमांड पर लिया
3