हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह आज पंचकुला में कार्यालय पर अभ्यर्थियों से मिले। इस दौरान उन्होंने उनकी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना। वहीं इस दौरान उन्होंने दिव्यांग से मिलकर उसके संकल्प और लगन की सराहना की। चेयरमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट कर दी जानकारी
बता दे कि सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैंडल पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज सेक्टर 2 पंचकुला आयोग कार्यालय पर अभ्यार्थियों से मिलकर उनकी शिकायतों को सुना, साथ ही एक प्रतिभाशाली और साहसी दिव्यांग अभ्यर्थी से मिलना हुआ, उनकी लगन और संकल्प वाकई प्रेरणादायक है। संबंधित ब्रांच को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस अभ्यर्थी को आवश्यक सहयोग तुरंत सुनिश्चित करे।
HSSC चेयरमैन ने अभ्यर्थियों से मिलकर सुनी शिकायतें:दिव्यांग की सहायता के दिए निर्देश,लगन और संकल्प की सराहना की
2