HSSC ने ग्रुप-डी के 7546 पदों पर रिजल्ट किया जारी:पहली बार डीएससी को अलग आरक्षण, बिना पर्ची बिना खर्ची के नारे लगे

by Carbonmedia
()

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से ग्रुप-डी के 7546 पदों पर बुधवार रात को रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवारों ने एचएसएससी की साइट को चेक करना शुरू कर दिया। जैसे ही उम्मीदवारों को अपने चयन के बारे में पता चला ताे बिना पर्ची बिना खर्ची के नारे लगे। परिवार में सभी ने खुशियां मनाई। खास बात है कि सरकारी भर्तियों के इतिहास में पहली बार डीएससी समाज के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई, जिसके तहत हरियाणा में लगभग 600 बच्चों को परीक्षा में सफलता मिली। यह वास्तव में डीएससी समाज द्वारा सीएम को पहनाई गई पगड़ी का उचित सम्मान है। हमने उनका हक तो लौटाया ही, साथ ही उनसे किए वादे को भी निभाया है, क्योंकि भाजपा सरकार पिछड़े और वंचित समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रुप-डी भर्ती में किस वर्ग कितनी कट ऑफ लगी सामान्य वर्ग – 74.002 ईडब्ल्यूएस – 73.065 बीसी ए – 71.76 बीसी बी – 73.065 डीएससी – 66.837 ओएससी – 68.276 बता दें कि हरियाणा सरकार ने भी एचएसएससी को ग्रुप-डी के 7500 से ज्यादा पदों की रिक्तियां भेजकर चयन सूची की सिफारिश के लिए पत्र भेजा था। इसके तहत सरकार द्वारा 7596 पदों पर भर्ती करनी थी। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार सरकार प्रदेश में SC आरक्षण के वर्गीकरण को लागू कर चुकी है। इसके बाद इन पदों में से 1209 पद वंचित अनुसूचित जाति (डीएसपी) अन्य अनुसूचित जाति (ओएसडी) के लिए आरक्षित किए गए हैं। मगर उस समय आयोग ने रिजल्ट नहीं निकाला था। ऐसे में यह रिजल्ट अब निकाला है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment