HSSC ने जारी किए एडमिट कार्ड:26-27 जुलाई को होगी CET परीक्षा, 1350 सेंटरों पर एग्जाम देंगे 13 लाख 47 हजार युवा

by Carbonmedia
()

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब अभ्यार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके सेंटर का पता लगा पाएंगे। वहीं एचएसएससी ने इस बार सीईटी परीक्षा के लिए नजदीक के ही जिले का चयन किया है। जिससे युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर सूचना दी कि एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को सीईटी 2025 ग्रुप सी परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं CET परीक्षा के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। 27 जुलाई को रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को 26 तारीख यानी शनिवार के दिन छुट्‌टी रखनी होगी। 13.47 लाख युवाओं ने किया आवेदन
बता दें कि सीईटी एग्जाम के लिए 13 लाख 47 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। CET के लिए 1,350 सेंटर बनाए गए हैं। HSSC ने सिक्योरिटी के पैरामीटर पर फिट ना होने की वजह से 334 एग्जाम सेंटर घटा दिए। वहीं एग्जाम 2 भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में होगा।। परीक्षा OMR शीट ऑफलाइन मोड में होगी। पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा, जिसमें 4 उत्तर में से एक सही जवाब चुनना होगा। हालांकि नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर में होंगे 100 सवाल
पेपर में कुल 100 सवाल होंगे, जिनमें सही उत्तर के 4 विकल्प मिलेंगे। जिनमें से किसी एक सही उत्तर पर निशान लगाना होगा। परीक्षा दो दिन में कुल 4 शिफ्ट में होगी। इस लिहाज से एक शिफ्ट में करीब 3 लाख से ज्यादा युवा एग्जाम देंगे। सुरक्षा के लिए हर सेंटर पर 10 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। हर एग्जाम सेंटर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment